Delhi Vidhansabha Session: मणिपुर हिंसा पर विधानसभा में बवाल, सदन कल तक के लिए स्थगित

Delhi Vidhansabha Session
Delhi Vidhansabha Session: भाजपा चाहती है ‘शीश महल’ पर चर्चा, वहीं केजरीवाल मणिपुर पर चर्चा अड़े हुए थे जिसके बाद गुरूवार को मणिपुर हिंसा पर जैसे ही केजरीवाल ने बोलना शुरू किया। विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद मार्शल ने भाजपा के 4 विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। इससे पहले आप और बीजेपी में जुबानी जंग देखने को मिली। आप ने जहां विकास कार्यों में रोड़े अटकाने के लिए नौकरशाही, एलजी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।दिल्ली भाजपा विधायकों ने दिल्ली विधानसभा परिसर के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के बाहर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक ओ.पी शर्मा ने बताया कि “दिल्ली सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है… मणिपुर मुद्दा इस अधिकार क्षेत्र से बाहर है।”

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता: केजरीवाल कर रहे हैं हिटलरशाही

Delhi Vidhansabha Session: भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि “केजरीवाल जी हिटलरशाही कर रहे हैं, अरविंद केजरीवाल की सरकार विपक्ष को दबा रही है। इसलिए हमने विधानसभा से वॉकआउट किया है। हम ‘शीश महल’ और दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।”

 

भाजपा विधायक अभय वर्मा: दिल्ली सरकार दिल्ली से जुड़ें मामलों पर ही…

Delhi Vidhansabha Session: भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहा कि यह सरकार दिल्ली के मुद्दों के ऊपर बात करने से बच रही है। हमने कहा कि मणिपुर का मामला मणिपुर की विधानसभा में चल रहा है। दिल्ली की विधानसभा में दिल्ली से जुड़े मामलों को उठाया जाना चाहिए…”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: मणिपुर हिंसा पर मोदी क्यों है चुप?
Delhi Vidhansabha Session: वहीं आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि “भाजपा के विधायक साफ कह रहे हैं कि उनका मणिपुर से कुछ लेना देना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साफ संदेश है कि उनका मणिपुर से कुछ लेना देना नहीं है। जब से मणिपुर की घटना घटी, तब से प्रधानमंत्री चुप हैं। मणिपुर में अब तक 6,500 FIR दर्ज़ हुई और 150 से अधिक लोगों की मौत हुई लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं।” 
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।