Jammu Kashmir: हम सब हिंदू ,हिंदू धर्म ही सबसे पुरान धर्म- गुलाम नबी आजाद

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir: डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव पार्टी के अध्यक्ष एवं जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते हुए दिख रहे है कि “हम सब हिंदू , हिंदू धर्म ही सबसे पुरान धर्म है।”

गुलाम नबी आजाद: भारत में कोई भी बाहरी नहीं है और हम सभी इस…

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लोगों को 9 अगस्त को संबोधित कर रहे थे। इस वीडियो में गुलाम नबी आजाद जम्मूकश्मीर के लोगों से कहते हुए दिख रहे हैं कि “हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे।” आजाद आगे कहते हुए दिख रहे है कि “इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ। भारत में कोई भी बाहरी नहीं है और हम सभी इस देश के हैं। भारत के मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे जो बाद में कनवर्ट हो गए।”

Jammu Kashmir: आजाद ने कहा किकश्मीर में 600 साल पहले केवल कश्मीरी पंडित थे, फिर कई लोग कनवर्ट होकर मुसलमान बन गए। इस दौरान आजाद ने लोगों से भाईचारा, शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं देना चाहिए।”

गुलाम नबी आजाद: हम बाहर से नहीं आए हैं। इसी मिट्टी की पैदावार

Jammu Kashmir: पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने कहा किहम बाहर से नहीं आए हैं। इसी मिट्टी की पैदावार हैं। इस मिट्टी में ही खाक होना है। बीजेपी के किसी नेता ने कहा कि कोई बाहर से आया है, कोई अंदर से आया है। मैंने उनसे कहा कि अंदरबाहर से कोई नहीं आया है। हिंदुओं में जलाया जाता है और इसके बाद अवशेष दरिया (नदी) में डाल देते हैं। वह पानी अलगअलग जगह जाता है और खेतों में भी जाता है यानी हमारे पेट में चला जाता है।”

ये भी पढ़ें

World Wished India on Independence Day: भारत को दुनियाभर से मिली बंधाई,रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बताया भारत को अपना दोस्त ,मैक्रों ने हिंदी में किया ट्वीट
Neymar: रेनाल्डो की विरोधी टीम में नेमार हुए शामिल पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।