Maharashtra Politics: बीड में आज रैली को संबोधित करते हुए क्या कहे शरद पवार, भतीजे अजीत से मिलने पर देंगे सफाई

Maharashtra Politics

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों सरगर्मी तेज है। राज्य में कई उठा-पटक देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में भतीजे अजित पवार और चाचा शरद पवार के बीच हुई गुप्त मीटिंग के बाद राजनितिक गलियारों में शोर मचा हुआ है।

Maharashtra Politics: एक तरफ उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने इस मुलाकात की आलोचना की है तो वहीं दूसरी तरफ शरद पवार ने इस मीटिंग को पारिवारिक बताया है। इस बीच शरद पवार ने एक वीडियो ट्विट करते हुए अपने एक जनसभा से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है।

बीड में शरद पवार की जनसभा

Maharashtra Politics: शरद पवार ने कहा, “देश पर आए हर संकट का बहादुरी से सामना करते हुए आगे बढ़ना ही महाराष्ट्र का इतिहास है। किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के साथ बहुत हुआ अन्याय, हर उपेक्षित तत्व को न्याय मिले! की लड़ाई से महाराष्ट्र के हितों को हासिल करना है।” विचारों और राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.के.पवार साहब के समर्थन से दिल्ली की गद्दी पर,आइए निडर ताकत दिखाने के लिए गुरुवार 17 अगस्त 2023 को दोपहर 1 बजे पारस नगरी, माने कॉम्प्लेक्स, बीड के पास बड़ी संख्या में उपस्थित हों!”

पीएम के लालकिले के संबोधन पर कसा तंज

Maharashtra Politics: शरद पवार ने प्रधानमंत्री के 15 अगस्त को लालकिले के संबोधन को लेकर भी तंज कसा। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भरोसा दिलाया था कि अगले साल भी वह ही लालकिले से तिरंगा फहराएंगे। पवार ने इस पर महाराष्ट्र के भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के एक भाषण की याद दिलाते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस ने भी पुन: आने का वायदा किया था।

Maharashtra Politics: लेकिन वह एक सीढ़ी नीचे उतर कर आए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी भी अगले 15 अगस्त पर लालकिले से झंडा फहराने की बात कर रहे हैं। वह न जाने किस रूप में झंडा फहराएंगे।

शरद पवार ने क्लियर किया अपना स्टैंड

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने भतीजे से मुलाकात पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। बीते सोमवार को उन्होंने कहा कि पुणे में भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ उनकी मुलाकात को लेकर विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के भीतर कोई भ्रम नहीं है.शरद पवार ने बारामती में संवाददाताओं से कहा, “एमवीए एकजुट है और हम 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी गुट इंडिया की अगली बैठक सफलतापूर्वक आयोजित करेंगे।”

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Delhi Vidhansabha Session: मणिपुर हिंसा पर विधानसभा में बवाल, सदन कल तक के लिए स्थगित

IND vs IRE: बुमराह एंड कंपनी की आयरलैंड दौरे पर अग्नि परीक्षा पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।