G-20 Summit: इंडोनेशिया ने भारत को सौंपी अध्यक्षता, पीएम मोदी-“G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात”

G-20 submit

G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचे। पीएम मोदी ने G20 समिट 2022 के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की… इस दौरान दोनों ही नेता काफी खुश नजर आए और साथ ही इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपी। भारत 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

G-20 Summit: बाली में G-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि “G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हम अपने विभिन्न शहरों और राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदता, विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।”

G-20 Summit: आपको बता दें कि युद्ध के व्यापक प्रभावों से निपटने के लिए जी-20 की बैठक हो रही है। इस दौरान नाटो और G7 नेताओं का संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि “हम बर्बर मिसाइल हमलों की निंदा करते हैं जो रूस ने मंगलवार को यूक्रेनी शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे पर किए। हमने यूक्रेन के साथ सीमा के पास पोलैंड के पूर्वी हिस्से में हुए विस्फोट पर चर्चा की…  और साथ ही उन्होंने कहा कि हम पोलैंड की जांच में पूर्ण समर्थन और सहायता की पेशकश करते हैं,यूक्रेन और उसके लोगों के लिए हम दृढ़ समर्थन की पुष्टि करते हैं और साथ ही रूस को उसके निर्लज्ज हमलों के लिए जवाबदेह ठहराने की हमारी तत्परता भी है।”
बाली में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम  मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की। दोनों नेताओं ने चर्चा की कि रक्षा संबंधों को कैसे बढ़ाया जाए, सतत विकास और आर्थिक सहयोग को कैसे बढ़ाया जाए?
G-20 Summit: इंडोनेशिया के बाली में पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से बातचीत की उस दौरान ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि “हम भारत के साथ व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन हमें इन चीजों को ठीक करने की जरूरत है।”
इंडोनेशिया के बाली में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान

पीएम मोदी ने कहा कि “इस वर्ष यह हमारी तीसरी बैठक है, हमने आर्थिक संबंधों, रक्षा सहयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की और साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर भी बात हुई।”

ये भी पढ़ें…

Love Jihad: लखनऊ में सुफियान ने निधी को भी चौथी मंजिल से फेंका, धर्मांतरण का बना रहा था दबाव
Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने का समय बढ़ा, योगी की फटकार का अधिकारियों पर दिखा असर
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।