Pakistan News: 70 साल के बाबा पर फिदा 19 साल की लड़की ने किया निकाह, ये कैसी प्रेम कहानी?

pakistan news

Pakistan News: प्रेम को लेकर बुध्दिमान लोगों ने अलग- अलग तर्क दिए हैं, तो वहीं शायरों ने प्रेम, इश्क और मोहब्बत को लेकर तमाम तरह के कसीदे भी पढ़े हैं। लेकिन प्रेम की परिभाषा वही अच्छे से पढ़ पाता है या समझ पाता है, जो इस दरिया से होकर गुजरता है। प्रेम की क्या उम्र होती है, इसके बारे में कहना बेहद मुश्किल सा है। लेकिन एक जुमला खूब मशहूर है जो कहते हैं, कि प्यार अंधा होता है।

इसी कहावत को पाकिस्तान की जमीन पर उतारते हुए उस जोड़े को देखा है। जिसमें एक 19 साल की लड़की ने 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति से निकाह किया है। ये ऐसी प्रेमी कहानी जो पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी खासी वायरल हो रही है। प्रेमी 4,6 साल बड़ा होना सामान्य बात हो सकती है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है, कि  प्रेमिका से ये प्रेमी 51 साल बड़ा है।

पढ़िए पूरी प्रेम कहानी..

पाकिस्तान में 19 साल की शुमाइला और 70 साल के लियाकत अली की कहानी है। उनकी मुलाकात लाहौर में मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई थी। शुमाइला कहती हैं, कि प्यार उम्र नहीं देखता बस हो जाता है। उनके घरवालों को भी पहले रिश्ते पर ऐतराज़ था, लेकिन बाद में वे मान गए। शुमाइला खुद बताती हैं, कि शादी में हर चीज़ से ऊपर इज्ज़त और मर्यादा होती है। ऐसे में एक बुरे रिश्ते से अच्छा एक सही इंसान से शादी कर लेना है।

Pakistan News: 70 साल के लियाकत बताते हैं, कि वो दिल से काफी जवान हैं, भले ही उनकी उम्र 70 साल है। वे अपनी बीवी के हाथ के खाने के इतने शौकीन हैं, कि उन्हों रेस्टोरेंट में खाना बंद कर दिया है। वहीं 51 साल के अंतर को लेकर उनका कहना है, कि अगर कानून किसी को शादी की इज़ाजत देता है तो बूढ़े या जवान होने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

Pakistan News: आपको बता दें, कि पाकिस्तानी यूट्यूबर सैय्यद बासित अली ने इस प्रेम कहानी को दुनिया के सामने रखा है, इस कपल से पहले भी सैय्यद बासित पाकिस्तान में उम्र के बड़े अंतर वाली शादियों के किस्से सुना चुके हैं।

ये भी पढ़ें..

Pakistan News: ड्राइवर ने ऐसा बदला गियर कि अमीर मालकिन हो गई फिदा, रचाया निकाह अब चाबी खोने की बात करते हैं

Pakistan: बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे.. 70 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने 33 वर्ष छोटे प्रेमी से की शादी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।