Mathura News: योगी की फटकार का अधिकारियों पर दिखा असर, बढ़ाया गया बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने का समय

Banke bihari mandir, vrindavan

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी अभी कुछ ही दिन पहले गुरुकुल का उद्घाटन करने मथुरा आये थे। जन्माष्टमी पर हुए बांके बिहारी मंदिर में हादसे के बाद से लगातार योगी मंदिर पर नजरें बनाये हुए हैं। उन्होंने मंदिर का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा था, कि अच्छे से काम करें वरना मथुरा आने के लिए बहुत अधिकारी तैयार हैं।

जिसके बाद से प्रशासन हरकत में आ गया। जानकारी के मुताबिक बांके बिहारी मंदिर में श्रध्दालुओं को जाने के लिए रूट भी तय किया गया है, ताकि भीड़ एकत्रित न हो। बढ़ाए गए समय के अनुसार अब से प्रत्येक दिन मंदिर का गर्भगृह अतिरिक्त 2 घंटे 45 मिनट के लिए खुला रहेगा।

ये है मंदिर खुलने का समय

मथुरा सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि मंदिर के अंदर किए जाने वाले अनुष्ठानों के डिजिटल प्रसारण और परेशानी मुक्त दर्शन के लिए उच्च गुणवत्ता स्क्रीन लगाई जानी चाहिए। अदालत का यह आदेश तब आया जब राज्य सरकार ने मंदिर में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया। इससे पहले मंदिर में भक्तों के घुटन के कारण बेहोश होने की घटनाएं सामने आई थीं।

मथुरा सिविल कोर्ट ने पहले 8 घंटे 15 मिनट के बजाय प्रतिदिन दर्शन का समय बढ़ाकर 11 घंटे कर दिया है। इससे अब श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन के लिए और ज्यादा समय मिल सकेगा। इस बारे में और जानकारी देते हुए मंदिर के प्रबंधक मनोज शर्मा ने कहा, कि मंदिर दर्शन के लिए सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और सर्दियों में शाम 4 बजे से रात 9.30 बजे तक और गर्मियों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 10.30 बजे तक मंदिर खुला रहेगा।

Mathura News: नई समय सारिणी 16 नवंबर से सख्ती से लागू किया जाएगी। नए समय के बाद भक्तों को दर्शन के लिए अतिरिक्त 165 मिनट मिलेंगे। अब श्रध्दालुओं को  ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और सुगमता से दर्शन हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें..

Mathura: वृंदावन गुरुकुल विश्वविद्यालय में हो रहे गेट निर्माण कार्य को प्रशासन ने रुकवाया, दोनों पक्ष सिटी मजिस्ट्रेट के सामने होंगे पेश

Vrindavan: कथा वाचक अनिरुधाचार्य को माता सीता, द्रौपदी का अपमान करना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।