G 20 Virtual Meeting: पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे G20 वर्चुअल सबमिट की अध्यक्षता, रूस के राष्ट्रपति और चीनी प्रधानमंत्री भी लेंगे भाग

G 20 Virtual Meeting

G 20 Virtual Meeting: एक बार फिर दुनिया की नजरें दिल्ली पर होंगी, जब तमाम ताकतवर देशों के प्रमुख G20 के वर्चुअल सम्मेलन में आमने-सामने होंगे। यह सम्मेलन बुधवार शाम 5:30 बजे होगा। इसमें चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की जगह उनके प्रधानमंत्री ली चियांग शामिल होंगे। दिल्ली में सितंबर में हुए G20 शिखर सम्मेलन में भी चिनपिंग नहीं आए थे।

G 20 Virtual Meeting: राष्ट्रपति पुतिन इसमें वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे

G 20 Virtual Meeting: रूसी मीडिया के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसमें वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे। पुतिन भी सितंबर में दिल्ली नहीं आए थे। पिछले साल वह जकार्ता में हुई समिट में भी नहीं पहुंचे थे। अगर पुतिन इसमें शामिल होते हैं तो रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद पहली बार वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ आमने-सामने होंगे। वर्चुअल जी- 20 नेताओं का शिखर सम्मेलन शाम 5:30 बजे से आयोजित किया जाएगा और इसमें विश्व नेताओं की एक बड़ी सभा होगी। इसे लेकर भारत ने तैयारियां पूरी कर ली है।

G 20 Virtual Meeting: जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा है कि वर्चुअल जी20 शिखर सम्मेलन पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है और शिखर सम्मेलन के नतीजों को लागू करने के लिए भाग लेने वाले विश्व नेताओं द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को आगे बढ़ाया जाएगा। जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन आज आयोजित किया जाएगा।

 वैश्विक अर्थव्यवस्था सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

 

G 20 Virtual Meeting: क्रेमलिन की ओर से जानकारी दी गई कि 22 नवंबर को व्लादिमीर पुतिन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।” क्रेमलिन ने आगे कहा,”शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले लोग 2023 में भारत के राष्ट्रपति पद की समीक्षा करेंगे और वैश्विक अर्थव्यवस्था और वित्त की स्थिति, जलवायु एजेंडा, डिजिटलीकरण और अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।”

नौ अतिथि देश भी होंगे शामिल

 

G 20 Virtual Meeting: इस बैठक में अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी जी-20 सदस्यों के नेताओं के साथ-साथ नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन में जी-20 नई दिल्ली नेताओं की घोषणा को सर्वसम्मति से अपनाया गया था।

 

जी-20 निर्णयों के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर

 

G 20 Virtual Meeting: ग्लोबल साउथ के महत्व पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि भौगोलिक रूप से इसका अस्तित्व हमेशा से रहा है लेकिन संयुक्त प्रयासों से पहली बार इसे आवाज मिल रही है। शिखर सम्मेलन का समापन पहले सम्मेलन की गति पर आधारित हुआ और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के भारतीय दर्शन के विषय को प्रतिध्वनित किया गया। इस बीच, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वर्चुअल जी20 शिखर सम्मेलन से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों सहित विभिन्न जी20 निर्णयों के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर देने की उम्मीद है।

 

बैठक का मुख्य एजेंडा विकास है: अमिताभ कांत

 

G- 20 Virtual Meeting: उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य एजेंडा विकास होगा, जबकि नेता कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं। साथ ही वैश्विक शासन में कमियों को दूर करने, सतत विकास लक्ष्य के प्रति हमारी मौजूदा प्रतिबद्धता की पुष्टि करने और एक बहुपक्षीय प्रणाली को फिर खड़ा करने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

Mumbai: पीएम मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस ने आरोपी कामरान को किया गिरफ्तार
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में सीएम योगी की हुंकार, कहा- “डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है मफियाओं का इलाज”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।