Rajasthan Election 2023: डूंगरपुर में पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना, राजस्थान में कभी नहीं बनेगी इनकी सरकार

Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के डूंगरपुर के सागवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं एक भविष्यवाणी करना चाहता हूं कि इस बार तो नहीं अब राजस्थान में कभी भी नहीं अशोक गहलोत की सरकार बनेगी। ये मावजी महाराज के धरती से बोले गए शब्द कभी गलत नहीं होते हैं।…” और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेस का सूपड़ा साफ करो और राजस्थान से अत्याचार, भ्रष्टाचार से मुक्त करो। कांग्रेस सरकार की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केन्द्र की हर योजना तेजी से लागू हो।”

पीएम मोदी: कांग्रेस केवल एक ही परिवार की गुलाम

Rajasthan Election 2023: सागवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस अपने एक परिवार के आगे किसी को नहीं देखती जो कांग्रेस के परिवार की ओर आंख उठाकर देख लेता है तो कांग्रेस उसे नीचा दिखाने का एक मौका नहीं छोड़ती। कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर, सरदार पटेल को भी इसी तरह अपमानित किया।… कांग्रेस ना दलितों की है, ना पिछड़ों की, ना आदिवासियों की और ना गरीब की। कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की गुलाम बनकर रह गई है।”

पीएम मोदी: मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी

Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ” मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है। जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन काल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा।…”

अशोक गहलोत ने मोदी और योगी को दी नसीहत…

Rajasthan Election 2023: इससे पहले  राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी पीएम मोदी के बयान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि ” वे (प्रधानमंत्री मोदी) क्या-क्या बोलते हैं, उन्हें खुद भी पता नहीं होगा… योगी आदित्यनाथ भी इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। आप हिंसक और भड़काऊ भाषा का उपयोग कर रहे हैं। आप प्यार-मोहब्बत से बात कीजिए। अगर आपको कटाक्ष करना है और आरोप भी लगाने हैं तो कई शब्द हैं, उनसे काम लीजिए… “
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।