Rajasthan Election 2023: राजस्थान में सीएम योगी की हुंकार, कहा- “डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है मफियाओं का इलाज”

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में सिर्फ चार दिन बचे हैं।साथ ही चुनाव प्रचार के अंतिम तीन दिन बचे हुए हैं और 23 नवंबर शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। ऐसे में अब अंतिम दिनों में राजस्थान में बैक टू बैक सभाएं हो रही हैं।ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान में बीजेपी के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं।

Rajasthan Election 2023: चित्तौड़गढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थाने में डबल इंजन की सरकार माफिया को रोकेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, राजस्थान के डूंगरपुर, असपुर और चौरासी विधान सभा क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता अपने प्रदेश को अराजकता, भ्रष्टाचार व अपराध से मुक्त कराने के लिए यहां हर बूथ पर सुशासन एवं विकास का कमल खिलाने जा रही है, अपार समर्थन के लिए हार्दिक आभार क्षेत्र वासियो।

क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं राजस्थान में पिछले 4-5 दिनों से चुनाव प्रचार में हूं और जहां भी जाता हूं तो कहीं खनन माफिया, वन माफिया, पशु माफिया हैं और जब माफियाओं की चर्चा होती है तो मुझे पुराने उत्तर प्रदेश की याद आती है। माफियाओं का इलाज केवल डबल इंजन की सरकार ही है। इन माफियाओं को डबल इंजन की सरकार रोकेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

मोदी शासन में देश की समस्याओं का समाधान

Rajasthan Election 2023: सीएम योगी ने जयपुर में ये भी कहा था कि मोदी ने देश की समस्याओं के लिए समाधान दिए हैं। भले ही आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान हो या फिर देश में सड़क से लेकर हवाई परिवहन की बात हो। मोदी शासन में हर समस्या का समाधान हुआ है। आज आईआईएम और आईआईटी समेत हर घर नल योजना से लोगों को राहत दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता कहते थे देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। लेकिन मोदी कहते है देश के संसाधनों पर गांव, गरीब, किसान, नौजवान, वंचित और समाज के सभी तबके का है। यही समाज की आधारशिला है।

योगी ने कांग्रेस पर किया वार

Rajasthan Election 2023: इससे पहले सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने जयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए थे।उन्होंन कहा था जिस राजस्थान को भाजपा ने अपने शासन काल में विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का प्रयास किया था,और जिस राजस्थान में 5 वर्ष पहले तक हर गांव, गरीब, किसान और महिला तक विकास पहुंचाने के लिए कार्यक्रम और योजनाएं आगे बढ़ी थीं।

आखिर 5 वर्ष में ऐसा क्या हो गया कि वो राजस्थान रोजगार, पर्यटन, विकास और अन्नदाता किसानों की खुशहाली में नंबर 1 पर नहीं है।आज राजस्थान महिला संबंधित अपराध से लेकर साइबर संबंधित अपराध में नंबर 1 पर है।आज भारत के अंदर कांग्रेस द्वारा दी गई बड़ी-बड़ी समस्याएं थी उसका समाधान हो रहा है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Rajasthan: जालौर में राहुल गांधी बोले, “अच्छा भला हमारे लड़के कप जीत रहे थे पनौती ने हरवा दिया”
Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने कोटा में गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा-“पेपर लीक करने वालों को लॉकअप में भेजने की गारंटी”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।