Gujarat Assembly Election 2022: काँग्रेस और आप की होड़ के बीच,सर्वे की माने तो भाजपा की बन सकती है सरकार

Gujarat Assembly Election 2022

Gujarat Assembly Election 2022:  गुजरात में पहले चरण का मतदान होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। गुजरात विधानसभा में कुल मिलाकर 182 सीट है और पहले चरण में 89 विधानसभा सीट पर मतदान होना है। इस बार बीजेपी को एक नहीं ढाई मोर्चो पर लड़ना है। पिछले चुनाव में भाजपा के लिए केवल काँग्रेस से ही लोहा लेना था। लेकिन, अब भाजपा को आप से,काँग्रेस से और ओवैसी की AIMIM से भी दो चार होना पड़ेगा।

ओवैसी भी गुजरात चुनाव में शिरकत कर रहे हैं और ओवैसी भी मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट पर जनता को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। ओवैसी भी जिस सीट पर लड़ रहे है उस पर जीत की दावेदारी ठोक रहे है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि किस पार्टी के कितने उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर जीत पाएंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा… जब आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे…

बात करे पिछले दिनों हुए दो सर्वे की माने तो चौकने वाले नतीजे देखने को मिल सकते है। राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी की कितनी सीटें आ सकती हैं इसका अनुमान लगाया गया।

इन दोनों ही सर्वे में राज्य में फिर से भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है।

एबीपी सी वोटर के सर्वे की माने तो भाजपा को 131 से 139 सीटें मिल सकती है। वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 31-39 सीटें ही मिलने का अनुमान है।  इस बार पहली बार राज्य के विधानसभा चुनावों में ताल ठोंकने वाली आम आदमी पार्टी को भी 20 से 24 सीटें मिलने की संभावना है।वहीं ओवैसी और अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें जीतनें का अनुमान है…

एबीपी सी वोटर के सर्वे का सैंपल साइज 25,500 लोगों को शामिल किया था। हालांकि, सर्वे का सैंपल साइज छोटा है लेकिन गुजरात के लोगों का मिजाज जानने के लिए और उनका झुकाव किस पार्टी के लिए है इसको जानने के लिए सर्वे को आधार बनाया जा सकता है।

अगर सर्वे पर विश्वास किया जाए तो भाजपा को पहले से कुछ कम सीटे मिल सकती है। फिर भी भाजपा को सत्ता विरोधी लहर का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार बनाने में भाजपा कोे ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें…

Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत फिर गरमाई, गहलोत ने कहा “किसी भी हालत में एक गद्दार मुख्यमंत्री नहीं बन सकता” वहीं पायलट का भी पलटवार
Delhi Excise Policy Scam: सीबीआई ने सात आरोपियों के खिलाफ शराब घोटाले मामले में दाखिल की चार्जशीट, मनीष सिसोदिया का नाम नहीं
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।