Haryana: नूंह में बजरंग दल की शोभायात्रा के दौरान हिंदू पक्ष के लोगों पर दंगाईयो ने चलाए लाठी और डंडे, पुलिस ने कि शांति बहाली की अपील

Haryana

Haryana: आज सोमवार 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में बजरंग दल की शोभायात्रा के दौरान हिंदू पक्ष के लोगों पर विशेष संप्रदाय के लोगों के द्वारा पत्थर फेंके गए। हद तो  तब हो गई जब वहां पर मौजूद बच्चों पर, महिलाओं पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल हरियाणा द्वारा निकाली जा रही बृजमण्डल धार्मिक यात्रा पर मेवात के नूंह इलाके में पथराव, छतों से यात्रा पर बरसाए गए पत्थर। माहौल तनावपूर्ण, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस के आला अधिकारी नूंह के लोगों को घर से न निकालने की अपील की और साथ ही लोगों से शांति बनाने की अपील कर रहे है।

दंगाईयों ने शोभा यात्रा के दौरान जमकर बवाल काटा

Haryana: दंगाईयो ने शोभा यात्रा में चल रहे वाहनों को घेर लिया और उन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बताया ये भी जा रहा है कि उसने कुछ दिन पहले वीडियो वायरल किया था और खुले तौर पर चुनौती दी थी कि वह यात्रा के दौरान मेवात में रहेगा, जिस पर इलाके के लोगों ने भी पलटवार किया था। क्षेत्र का माहौल पहले से ही तनावपूर्ण था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  शोभायात्रा के दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने मोनू मानेसर और उसके साथियों को देख लिया। इसके बाद नूंह शहर के समीप गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दंगाईयों ने जमकर बवाल काटा।

Haryana: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक  गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शोभी यात्रा में मौजूद हिंदू संगठन से जुड़ें लोगों पर दंगाईयों ने जमकर लाठियां भांजी, पत्थर फैंके। मौके पर मौजूद महिलाओं- बच्चों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। इस दौरान दंगाईयों ने फायरिंग भी की जिससे महिलाओं और बच्चों में और दहशत बैठ सके। कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई तथा कुछ निजी वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया।

Haryana: आनन-फानन में प्रसासन ने मौके पर भारी पुलस बल तैनात कर दिया। पुलिस ने भी मामले को शांत करने के लिए फायरिंग की और कुल मिलाकर इलाके के हालात तनावपूर्ण है और कई जगह छूटपुट घटनाओं की खबर सामने आई। हिंसा को देखते हुए रूट को नूंह – होडल मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा नूंह शहर पूरी तरह से सुनसान है। इस घटना के बाद ज्यादातर बाजार बंद हो चुका है और लोग अपने घर जा चुके हैं।

ओएसडी जवाहर यादव: किसी भी दंगाई को नहीं बक्शा जाएगा

Haryana: नूंह में हुई हिंसा को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि “पुलिस अपना काम कर रही है, आसपास के जिलो की पुलिस पहुंच गयी है। लोगो से अपील घर से बाहर नही निकले, जिससे असमाजिक तत्वो पर कार्रवाई कर सके। स्थिती कंट्रोल मे है, घबराने की बात नही है। कोई अपने घरो से बाहर नही निकलें बाकी स्थिती कंट्रोल मे हैं। अभी प्रशासन ने अपना काम किया है जो भी व्यक्ति कानून हाथ मे लेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। नूह जिले के लोगो से कहूंगा आप अपने घरो मे रहें। किसी भी दंगई को हम नहीं छोड़ेंगे और आम आदमी अगर घर पर रहेंगे तो दंगाईयों को हम काबू कर लेंगे।”

गृहमंत्री अनिल विज: लोगों से की शांती बहाली की अपील

Haryana: वहीं, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि “वीएचपी परमिशन लेकर यात्रा निकाल रहे थे, दूसरे समुदाय के लोगों ने रोका और पथराव हुआ। पलवल के एसपी से भी बात की है वो फोर्स लेकर वहां पहुच रहे है, डीजीपी हरियाणा से भी बात की है, ताकि स्थिती को नियंत्रण कर सकें। अभी तो शांति बहाल करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें…

Indian Cricket Team: किस के हाथों में होगी टीम इंडिया की कमान, तीनों धुरंधर है फिलहाल टीम से बाहर पढ़िए पूरी रिपोर्ट
MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्गी राजा को कहा ‘चचा जान’, महाकाल की सवारी को लेकर कह दी बड़ी बात
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।