IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा पहला T20 मुकाबला,कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

IND vs IRE

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज शुक्रवार (18 अगस्त) को डबलिन में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। वह टी20 में देश के 11वें कप्तान होंगे। बुमराह 25 सितंबर, 2022 को अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस टी-20 मैच के बाद बुमराह चोटिल हो गए।

IND vs IRE: उन्हें बाद में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। बुमराह लगभग 11 माह बाद आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज उतरने जा रहे हैं।बुमराह न सिर्फ इस सीरीज में टीम के कप्तान हैं बल्कि यह सीरीज एशिया कप और विश्वकप के लिए उनकी फिटनेस की परीक्षा भी होगी

डबलिन की पिच का मिजाज

IND vs IRE:  अगर यहां की पिच की बात करें तो ज्यादातर तो इसे बल्लेबाजों के अनुकूल ही माना जाता है। इसका उदाहरण है पिछले साल जून में खेला गया वो मुकाबला जहां भारतीय टीम ने दीपक हुड्डा के शतक की बदौलत 225 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में आयरलैंड की टीम ने भी हैरी टेक्टर की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत 221 रन बना लिए थे। अंत में टीम इंडिया ने सिर्फ 4 रनों से यह मैच जीता था।

IND vs IRE: इसके अलावा जो भी चार मुकाबले यहां टीम इंडिया ने 2018 और 2022 में खेले उससे लगता है कि इस मैदान पर पिच बल्लेबाजों की मददगार रहती है। दोनों टीमों के बीच यहां हुए पिछले चार में से तीन मैचों में भारतीय टीम ने 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया है। ऐसे में रन तो यहां काफी बनते हैं पर क्या दूसरी पारी में गेंदबाजों को मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच बढ़ता है वैसे स्पिनर्स का भी रोल अहम हो जाता है।

दिन भर बारिश, मैच के वक्त यलो वॉर्निंग

IND vs IRE: इस बार भी बारिश का खतरा है, जो जसप्रीत बुमराह की वापसी का मजा किरकिरा कर सकती है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं, जो इस सीरीज का सबसे अहम पहलू है। मौसम हालांकि पहले मैच में अपनी दादागीरी दिखा सकता है। आयरलैंड के मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, मैलेहाइड में शुक्रवार 18 अगस्त को सुबह से लेकर रात तक लगातार बारिश की आशंका है।

मालाहाइड में टॉस बनेगा बॉस!

IND vs IRE: इस मैदान पर कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से चार टीम इंडिया ने खेले हैं। अगर इस मैदान के टॉस से जुड़े आंकड़ों की बात करें तो वह काफी रोचक हैं। टीम इंडिया ने यहां चार में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं।

IND vs IRE: डबलिन में टॉस जीतने वाली टीमें कुल 5 बार ही मैच जीत पाई हैं जबकि 11 बार टॉस हारने वाली टीम मैच जीती है। कुल मिलाकर आंकड़े बताते हैं कि टॉस जीतना नहीं बल्कि टॉस जीतकर आप फैसला क्या करते हैं वो मददगार हो सकता है।

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 मैच की शुरुआत आयरलैंड के समय के मुताबिक दोपहर 3बजे (भारत में शाम 7.30 बजे) से होगी।वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान हल्की-फुल्की बारिश होने के चांस हैं।असली समस्या शाम 5 बजे से है, जिसके लिए ‘यलो वॉर्निंग’ जारी की गई है, जिसमें ज्यादा बारिश की आशंका है। ऐसे में मैच काफी हद तक प्रभावित हो सकता है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Delhi Vidhansabha Session: मणिपुर हिंसा पर विधानसभा में बवाल, सदन कल तक के लिए स्थगित

IND vs IRE: बुमराह एंड कंपनी की आयरलैंड दौरे पर अग्नि परीक्षा पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।