IND vs IRE: बुमराह एंड कंपनी की आयरलैंड दौरे पर अग्नि परीक्षा पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IND vs IRE

IND vs IRE: टीम इंडिया 18 अगस्त से आयरलैंड दौर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कंधें पर होगी। दोनों टीमों के बीच तीनों मैच द विलेज, डबलिन में खेले जाएंगे। ये मुकाबले भारतीय समयनुसार मुकाबलों की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी इससे पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई थी।वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली टी20 सीरीज में हार के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
भारत ने इस सीरीज के लिए टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है।

IND vs IRE: आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके रिंकू सिंह भी टीम का हिस्सा हैं।रिंकू को प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है वे गुरुवार को नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आए है रिंकू ने टीम इंडिया की जर्सी में फोटो भी शेयर की है।

रिंकू ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की फोटो

IND vs IRE: रिंकू ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है इसमें वे टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए दिख रहे हैं।रिंकू के हाथ में बैट नजर आ रहा है।इस फोटो पर कई फैंस ने उन्हें बधाई दी है। रिंकू को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है खबर लिखने तक उनकी फोटो को 1 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वहीं कई फैंस ने कमेंट भी किया।

भारत vs आयरलैंड टी20 रिकॉर्ड

IND vs IRE: भारत vs आयरलैंड के बीच अब तक 5 टी20 मैच खेले गए हैं और इन पांचों मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। भारत ने इनमें से 4 मैच आयरलैंड में और एक मैच न्यूट्रल वेन्यू पर जीता है। खास बात ये है कि भारत ने आयरलैंड में चारों मैच मालाहाइड ग्राउंड, डबलिन में जीते हैं और 2023 टी20 सीरीज के तीनों ही मैच इसी ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज के लिए भारत और आयरलैंड की टीम

IND vs IRE: भारतीय टीम: जसप्रित बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा , अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान

IND vs IRE: आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

World Wished India on Independence Day: भारत को दुनियाभर से मिली बंधाई,रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बताया भारत को अपना दोस्त ,मैक्रों ने हिंदी में किया ट्वीट

Delhi: सातों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव वहीं आप का पलटवार “महागठबंधन में रहना समय की बर्बादी”

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।