Ind Vs Ireland: इंडिया ने दूसरे T20 मैच में आयरलैंड को 33 रनों से रौंदा,सीरीज पर किया कब्जा

Ind Vs Ireland

Ind Vs Ireland: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान आयरलैंड को 33 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है इसके साथ ही भारत ने आयरलैंड सीरीज जीत की हैट्रिक भी पूरी कर ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज जीती थी।जसप्रीत बुमराह भी अब कोहली और पंड्या के क्लब में शामिल हो गए हैं।

Ind Vs Ireland: आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185/5 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 152 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

ऋतुराज गायकवाड़,रिंकू सिंह, संजू की बदौलत भारत ने ठोके 185 रन

Ind Vs Ireland: भारत के लिए सबसे ज्यादा 58 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। संजू सैमसन ने 40 और रिंकू सिंह ने 38 रन का योगदान दिया। आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने दो विकेट लिए। इसके जवाब में आयरलैंड ने एंड्रयू बालबर्नी के 72 रनों के दम पर खूब लड़ाई की, लेकिन मैच नहीं जीत सका। बालबर्नी के अलावा मार्क अडायर 23, कर्टिस कैंफर 18 और जॉर्ज डॉकरेल 13 रन ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया।

संजु ने किया शानदार कम्बैक

Ind Vs Ireland: एशिया कप के लिये भारतीय टीम का चयन सोमवार को होना है और ऐसे में सैमसन ने शानदार पारी खेलकर अपना दावा भी पेश किया है। गायकवाड़ ने उनके सहयोगी की भूमिका निभाते हुए उन्हें अधिकतम स्ट्राइक दी।सैमसन ने 11वें ओवर में जोश लिटिल की धुनाई करते हुए 18 रन निकाले इसमें लगातार तीन चौके और एक छक्का शामिल था।वह लेग स्पिनर व्हाइट को कवर के ऊपर खेलने के प्रयास में चूके और गेंद उनके स्टम्प पर जा लगी। गायकवाड़ ने इस बीच व्हाइट की गेंद पर पुल शॉट खेलकर टी 20 क्रिकेट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

CBSE Board Exam:10वीं-12वीं के छात्र यह गलती करने पर 2024 में नहीं दे पाएंगे एग्जाम, सब्जेक्ट भी नही होगा चेंज
Rahul Gandhi Vs Priyanka Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी का किया समर्थन,कहा-“प्रियंका को बनाओ पीएम उम्मीदवार”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।