Rahul Gandhi Vs Priyanka Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी का किया समर्थन,कहा-“प्रियंका को बनाओ पीएम उम्मीदवार”

Rahul Gandhi Vs Priyanka Gandhi

Rahul Gandhi Vs Priyanka Gandhi: यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर किए गए दावे के बाद देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है और साथ ही कांग्रेस के अंदर भी गर्मागर्म बहस शुरू हो गई है कि मोदी के खिलाफ अब कौन लड़ेगा?  सबको लग रहा था कि राहुल गांधी ही कांग्रेस की तरफ से पीएम उम्मीदवार होंगे। लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी के समर्थन में बयान दे दिया। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में बंटे से नजर आते है। किसी को राहुल गांधी में कांग्रेस का भविष्य नजर आता है तो कई आचार्य प्रमोद जैसे नेता है जो कि प्रियंका गांधी में कांग्रेस का भविष्य देखते है।आचार्य ने कहा कि “प्रियंका को बनाओ पीएम उम्मीदवार…” 

Rahul Gandhi Vs Priyanka Gandhi: आचार्य प्रमोद कृष्णम-प्रियंका गांधी को पीएम बनाने का किया समर्थन

Rahul Gandhi Vs Priyanka Gandhi: शनिवार (19 अगस्त) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि “राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कहां से चुनाव लडेंगे, इसका फैसला तो वो खुद करेंगी। जहां तक प्रियंका गांधी वाड्रा के वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का सवाल है तो उससे ज्यादा अच्छा होगा कि प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए फिर पूरे देश में मोदी बनाम प्रियंका गांधी होगा।” 

आचार्य प्रमोद कृष्णम: प्रियंका गांधी बेहद लोकप्रिय चेहरा

Rahul Gandhi Vs Priyanka Gandhi: आचार्य प्रमोद ने आगे कहा कि “प्रियंका गांधी बेहद लोकप्रिय चेहरा हैं और हमें पीएम मोदी के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार की जरूरत है। अब रहा सवाल ये कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो क्या हम लोग उनकी मदद करेंगे? मुझे नहीं लगता कि प्रियंका गांधी को चुनाव जिताने के लिए हमारी मदद की जरूरत पड़ेगी।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय: प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने का किया था समर्थन

Rahul Gandhi Vs Priyanka Gandhi: आपको बता दें कि इससे पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एलान करते हुए कहा कि “कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड से वर्तमान सासंद राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी परंपरागत सीट अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे। अजय राय ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस की महसचिव प्रियंका गांधी यूपी वाराणसी से लोकसभा सीट से लड़ेंगी उनकी जीत के लिए जान लगा देंगे।”

ये भी पढ़ें…

MP News: दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, एमपी में नूंह जैसा दंगा करवाना चाहती है भाजपा
Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार ने हिमाचल में राज्य आपदा घोषित किया, हुआ करोड़ों रुपए का नुकसान पढ़िए पूरी खबर
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।