IND vs WI: पहले वनडे के लिए ऐसी हो सकती है रोहित की पलटन? पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IND vs WI

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मैच बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए बाकी खिलाड़ी भी वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। जिसमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक का नाम शामिल है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग

IND vs WI: पहले वनडे में भारत की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की होगी इसका मतलब है कि यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ बेंच पर बैठेंगे इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है शुभमन गिल ने पिछली कुछ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है वह इस फॉर्मेट में दोहरा शतक तक लगा चुके हैं

सैमसन होंगे विकेटकीपर या ईशान

IND vs WI: सबसे बड़ा सवाल यह है कि वनडे सीरीज में संजू सैमसन को मौका मिलेगा या फिर ईशान किशन को? विकेट कीपिंग को लेकर भी माथापच्ची होगी क्योंकि टीम में इशान और संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर शामिल हैं। इशान अच्छी फॉर्म में है तो वहीं संजू के वनडे में आंकड़े बेहतरीन हैं। इशान ने अभी तक खेले 14 वनडे मैचों में 42.50 की औसत से 510 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनका दोहरा शतक (210) उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है। वहीं संजू की बात करें तो उन्होंने अभी तक 11 वनडे की 10 पारियों में 66.00 की औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं।

IND vs WI: वही चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव का खेलना भी तय माना जा रहा है सूर्या के पास एशिया कप टीम में जगह बनाने का मौका है अय्यर के चोटिल होने की वजह से उन्हें वनडे टीम में मौका मिला है और सूर्या इस सीरीज में कमाल करते हैं तो उन्हें एशिया कप की टीम में भी मौका मिल सकता है इसके बाद हार्दिक पांड्या पांच नंबर पर खेलते दिख सकते है।

ऐसी होगी गेंदबाजी

IND vs WI: कुलदीप यादव लीड स्पिनर की भूमिका में दिख सकते हैं जडेजा के होने से टीम तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है इसमें शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज एक्शन में दिख सकते हैं।  वहीं हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में तीन बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं।

भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs WI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Non-Basmati Rice Export Ban: भारत ने चावल के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध,अमेरिका से लेकर कनाडा तक की बढ़ी चिंताएं पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Married To Lord Shiva: 27 साल की लड़की ने भगवान शिव को माना पति,कार्ड छपवाए और बारात भी आई धूमधाम से कराई अनोखी शादी

 

By खबर इंडिया स्टाफ