India: ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, भारत माता की जय’ के लगे नारे हैरिस पार्क का नाम अब से हु्आ ‘लिटिल इंडिया’

australia

India: प्रधानमंत्री मोदी जापान के साथ शुरू होने वाले अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण के भाग के रूप में ऑस्ट्रेलिया में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 170 भारतीय मूल के लोगों ने मेलबर्न से सिडनी के लिए चार्टर्ड विमान से उड़ान भरी। क्वांटास फ्लाइट आज सुबह सिडनी पहुंची। इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन (आईएडीएफ) के सदस्यों ने तिरंगा-थीम वाली पगड़ी पहनी और राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए, प्रधान मंत्री के समर्थकों द्वारा “मोदी एयरवेज” के रूप में नामित उड़ान के लिए अपना नृत्य किया।

खास बात है कि इस दौरान वे जिन परिवहन के साधनों से गए, उनके नाम ही मोदी के नाम पर रख दिए गए। क्वींसलैंड से सिडनी के लिए जिन बसों को बुक किया गया, उनके नाम “मोदी एक्सप्रेस” रख दिया गया, जबकि Qantas Airlines की जिस स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट (मेलबर्न से सिडनी के लिए) को बुक किया गया, उसका भी नाम चेंज कर के “मोदी एयरवेज” कर दिया गया। सिडनी पहुंचने के लिए इस प्लेन में लगभग 177 यात्री सवार थे।

भारत के सम्मान में सिडनी के हैरिस पार्क का नाम बदल दिया गया है। अब से इसका नाम लिटिल इंडिया कर दिया गया है। इतना ही नहीं यात्रा कर रहे लोगों को सफर के दौरान लड्डू और ढोकला खाने में पेश किया गया।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अतिथि के रूप में 22-24 मई तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे मोदी का हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री एंथनी  ने स्वागत किया। भारतीय प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ऐल्बनीजि ने एक बयान में कहा, इस साल की शुरुआत में भारत में बेहद गर्मजोशी से मेरे स्वागत के बाद ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस साल मार्च में भारत दौरे पर मिले प्यार से मैं अभिभूत हूं।

ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्धि हिंद प्रशांत महासागर के लिए समर्पित हैं। साथ में हम अहम भूमिका निभा सकते हैं। एक दोस्त और सहयोगी के तौर पर दोनों देश कभी भी इतने करीब नहीं थे। पीएम मोदी की सिडनी में भारतीय समुदाय से मुलाकात को लेकर भी हम उत्साहित हैं।’

साल 2014 के बाद पहला दौरा

मोदी साल 2014 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए हैं। उन्होंने बेसब्री से इंतजार कर रहे भारतीय समुदाय के लोगों का अभिवादन किया और उनसे हाथ मिलाया। उनमें से एक ने कहा, मोदी जी, हमें आपसे बहुत उम्मीदें हैं। मोदी ने ट्वीट किया, सिडनी पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अगले दो दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतीक्षा है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

India: उत्तराखंड में शुरू होने जा रही है पहली वंदे भारत, PM मोदी 25 मई को करेंगे उद्घाटन

PM Modi in Australia: पीएम मोदी का ऑस्ट्रलिया में बजा डंका, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भी माना मोदी ही है असली बॅास

By खबर इंडिया स्टाफ