India: उत्तराखंड में शुरू होने जा रही है पहली वंदे भारत, PM मोदी 25 मई को करेंगे उद्घाटन

vande

India: राजधानी दिल्ली से एक और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. उत्तराखंड उन राज्यों में से एक है,  जहां अभी तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ है. राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान कर दिया है कि 25 मई को दिल्ली देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे.उत्तराखंड को इस हफ्ते पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल्ली-देहरादून रूट पर शुरू करने की तैयारी है, जिससे यह पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन बन जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक ट्रेन देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार तक का सफर कुल 4 घंटे 30 मिनट में पूरा करेगी। वर्तमान में, सहारनपुर के माध्यम से नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी की यात्रा का समय 6 घंटे 10 मिनट है। इसी रूट पर जनशताब्दी से सहारनपुर जाने में 5 घंटे 55 मिनट का समय लगता है।

सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन दिल्ली-देहरादून रूट पर चलेगी। लिवमिंट के सिस्टर पब्लिकेशन लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उद्घाटन के दिन (25 मई) ट्रेन राज्य की राजधानी देहरादून से सुबह 11 बजे रवाना होगी और यात्री पहले दिन मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. यात्री 24 मई को मुफ्त यात्रा पास का लाभ उठा सकते हैं।

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ डिब्बे होंगे। सभी कोच में चेयर कार होंगी। ट्रेन 52 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। स्थानीय रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वाया हरिद्वार वंदे भारत, देहरादून-नई दिल्ली का सफर आधे समय में पूरा करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ‘देहरादून-दिल्ली रूट का किराया अभी फाइनल नहीं हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन का किराया शताब्दी से 1.2 फीसदी ज्यादा हो सकता है। एसी चेयर कार का किराया 1,055 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1,615 रुपये हो सकता है।

जानें क्या है ट्रेन का शेड्यूल

दिल्ली देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत के शेड्यूल के बारे में रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह ट्रेन बाकी वंदे भारत की तरह हफ्ते में 6 दिन चलेगी. यह ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलकर सुबह 11.30 पर आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंच जाएगी. वहीं आनंद विहार टर्मिनल से शाम को 17.50 बजे को निकलकर देहरादून रात 22.20 बजे तक पहुंचेगी. पीएम मोदी 25 मई को इस ट्रेन को रवाना करेंगे और इसके बाद 29 मई से इसका संचालन शुरू हो जाएगा.

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत स्टॉप

प्रस्तावित योजना के मुताबिक ट्रेन देहरादून से सुबह सात बजे चलेगी और साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली के आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी की यात्रा पर, ट्रेन के आनंद विहार से 17:50 बजे छूटने और 22:20 बजे देहरादून पहुंचने की उम्मीद है। यात्रा के दौरान ट्रेन हरिद्वार, हिंडन केबिन, टपरी, मेरठ और गाजियाबाद में रुकेगी।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़े..

India: 2,000 रुपये के नोट एक्सचेंज आज से हुए शुरू कहां और कैसे बदलें, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IPL 2023: वीरेंद्र सहवाग ने की भविष्यवाणी, कहा- “तुरुप का इक्का साबित होंगे राशिद खान”

By खबर इंडिया स्टाफ