IPL 2023 Final: रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर जड़ा विनिंग चौका, CSK के जीतते ही धोनी के छलके आंसू

IPL 2023 Final

IPL 2023 Final:  का रोमांच खत्म हो चुका है। आईपीएल का जैसा शानदार आगाज हुआ था उससे भी शानदार अंत हुआ है। 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें एमएस धोनी की येलो आर्मी ने पांच विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की इसी के साथ थाला की टीम पांचवीं बार IPL की चैंपियन बनी। पूरी टीम खुशी से झूमती नजर आई। इसी बीच धोनी ने रवींद्र जडेजा को अपनी गोद में उठाकर जीत का जश्न मनाया इस दौरान कप्तान काफी इमोशनल दिखे।

IPL 2023 Final: जड़ेजा ने दिखाया अपना दम धोनी ने बरसाया खूब प्यार

IPL 2023 Final: दरअसल, हुआ ये कि चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए दो गेंदों पर दस रन की दरकार थी। ऐसे में स्ट्राइक छोर पर मौजूद रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका जड़ मैच CSK की झोली में डाल दिया। जिसके बाद एमएस धोनी ने भागकर मैदान पर आए और उन्होंने जड्डू को अपनी गोद पर उठाया।

इस दौरान माही इमोशनल और रोते हुए भी दिखे इसके अलावा उन्होंने पूरी टीम से गले मिले, जबकि सभी खिलाड़ी और स्टाफ ने जडेजा को उनके प्रदर्शन और जीत के लिए बधाई दी। दूसरी ओर चेन्नई के फैंस की आंखों में भी इस जीत की खुशी झलकती हुई नजर आई।

IPL 2023 Final: आखिरी दो ओवरों का रोमांच

IPL 2023 Final: 13वें ओवर में जब मोहित शर्मा ने दो लगातार गेंदो दो दो विकेट हासिल किए तो सीएसके फैंस के दिलों की धड़कने रुक गई ओवर की चौथी गेंद पर अंबाती रायुडू मोहित के हाथों ही कैच आउट हुए और अगली ही गेंद पर कप्तान धोनी ड्राइव मारने की कोशिश में एक्स्ट्रा कवर की तरफ डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हुए

धोनी के शून्य पर आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. जब जडेजा ना मैदान पर कदम रखा तो सीएसके को जीत के लिए दो ओवर में 21 रन चाहिए थे लेकिन 14वें ओवर में मोहम्मद शमी ने मात्र आठ रन दिए और एक बार फिर मैच गुजरात के पाले में झुक गया।

IPL 2023 Final: आखिरी ओवर में 6 गेंदो पर 13 रनों की जरूरत थी और मोहित शर्मा ने पहली चार गेंदो पर चार सटीक यॉर्कर डाली और चेन्नई की जीत की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया लेकिन जब तक सर जडेजा क्रीज पर थे आखिर येलो आर्मी हार कैसे मान सकती थी।

आखिरी दो गेंदो पर दस रनों की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर जडेजा ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में खूबसूरत छक्का लगाकर पूरे स्टेडियम में सीएसके सीएसके के नारों से गूंज गया पूरा देश। आखिरी गेंद पर जडेजा ने लो फुलटॉस गेंद को शॉर्ट फाइन बाउंड्री पर चार रन के लिए भेजा और इसी के साथ चेन्नई ने अपना पाचंवां आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया।

एमएस धोनी की गोद में कौन है यह नन्ही परी?

IPL 2023 Final: महेंद्र सिंह धोनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल जीतने के बाद काफी खुश नजर आए। वह अपने साथी खिलाड़ी और उनकी फैमिली से भी मिलते हुए दिखाई दिए। इसी दौरान माही की गोद में एक प्यारी छोटी सी बच्ची दिखाई दी जिसको देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया धोनी भी उन्हें खूब प्यार करते हुए नजर आए।

लेकिन जिनको नहीं पता कि यह नन्ही परी कौन हैं? तो हम आपको बता दें कि यह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर की बेटी हैं सैंटनर पिछले काफी समय से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। धोनी ने सैंटनर की बेटी के साथ तस्वीर भी खिचवाई।

IPL से रिटायर होंगे धोनी?

IPL 2023 के शुरू होने से पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि धोनी इस आईपीएल सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे, लेकिन फाइनल के बाद माही ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि वह एक और आईपीएल सीजन खेल पाएं। इसके पीछे की वजह एमएस ने फैंस से मिले प्यार को बताया वह अपने फैंस को एक और सीजन खेलकर गिफ्ट देना चाहते हैं।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

UP News: आज कोई भारत को टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता, भारत की सीमाएं सुरक्षित- योगी
Jantar Mantar Protest: पहलवानों के समर्थन में आयी बसपा प्रमुख मायावती, कहा- “बेटियों को मिलना चाहिए न्याय”
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।