U.P News: आज कोई भारत को टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता, भारत की सीमाएं सुरक्षित- योगी

मस

U.P News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कोई भारत की ओर टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता। भारत ने अपने पड़ोसी देशों से अच्छा रिश्ता बनाए रखा है। आज भारत जैसे को तैसे का जवाब दे रहा है। हाईवे, एक्सप्रेसवे, वाटरवे, एयर कनेक्टिविटी में तेजी से काम हो रहा है। दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल तैयार हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में अंग्रेजों की हुकुमत तो खत्म हो गई पर जिनको वे राजनीति सौंप गए वे उन जैसे ही थे। इसलिए माननीय प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक भारत एक विकसित देश हो। वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र 9 साल 3.5 करोड़ पक्के मकान गरीबों को बनाकर दे दिए। इन मकानों की 75 फीसदी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर हुई। भारत में खुले में शौच करने वाले 70 करोड़ लोग थे PM मोदी ने 12 करोड़ परिवारों को शौचालय बनवाकर दिए।

सीएम योगी ने कहा कि मोदी सरकार में देश की जनता का जीवन सुधरा है। देश ने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास किया है। इसके साथ ही इंटरनेशलल स्‍तर पर भारत के सम्‍मान में बढ़ोत्‍तरी हुई है।उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में बदली हुई परिस्थितियों को हम सब ने ना केवल महसूस किया है बल्कि हमने इस दौरान नये भारत का दर्शन भी किया है। आज का भारत चार महत्वपूर्ण स्तंभों पर खड़ा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर भी भारत देश का मान बढ़ा है।भारत को दुनियाभर मे सम्मान मिल रहा है। हाल ही में पीएम ने तीन देशों की यात्रा की है, उसका दृश्य हम सबके सामने है। पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का वहां के प्रधानमंत्री ने पैर छूकर अभिनंदन किया। प्रोटोकॉल तोड़ के देर सायंकाल स्वयं आगवानी की। यह पहली बार हुआ है जब किसी संप्रभु राष्ट्र ने अपने समकक्ष का अभिनंदन इस प्रकार किया हो।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

New Parliament: पाकिस्तानियों ने नए संसद भवन पर की चर्चा, कहा- ऐसा संसद कभी नहीं देखा
Delhi: सरेराह साहिल ने साक्षी पर 40 बार किया चाकू से वार, मरने के बाद भी बेरहमी से कुचला सिर

By खबर इंडिया स्टाफ