Ishita Shukla: अग्निवीर बनकर देश की सेना में शामिल होंगी भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी 26 जनवरी परेड में लिया था हिस्सा

Ishita Shukla

Ishita Shukla: फिल्मों से राजनीति में आए भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ स्कीम के तहत डिफेंस का हिस्सा बनेंगी इशिता के देश की सेवा करने के प्रति उनके जुनून को देखते हुए, सशस्त्र बलों में शामिल होने का निर्णय कोई आश्चर्य की बात नहीं है। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने 26 जनवरी, 2023 को आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया और एनसीसी की ओर से हिस्सा लिया था योगदान के लिए पहचान भी हासिल की।

डिफेंस में शामिल होने पर गर्व के पल

Ishita Shukla: इशिता शुक्ला की डिफेंस में शामिल होने की खबर सोशल मीडिया पर भी बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ स्वागत की गई। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग रवि किशन और उनकी बेटी इशिता को बधाई दे रहे हैं। इशिता की तारीफ में एक यूजर कहता है, ‘हमें आप दोनों पर गर्व है. उन्होंने दूसरे नेताओं के लिए उदाहरण पेश किया है. रवि भाई, बधाई.’ इशिता सेना में भर्ती होने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. उन्होंने इस साल 26 जनवरी की परेड में हिस्सा लिया था. परेड में एनसीसी की ओर से हिस्सा लेने वाली 148 महिलाओं में से एक इशिता शुक्ला भी थीं।

पिता रवि किशन ने जताई ख़ुशी

Ishita Shukla: रवि किशन ने इस अवसर पर ट्वीट करके लिखा था, “उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में कड़ी मेहनत करके भाग लिया है।” उन्होंने बताया कि इशिता दिल्ली डायरेक्टरेट की ‘7 गर्ल बटालियन’ की कैडेट हैं। “मेरी प्यारी बेटी इशिता, तुम्हारे डिफेंस में शामिल होने पर मैं अत्यंत गर्व महसूस कर रहा हूँ। तुमने स्वयं को एक सशक्त और साहसिक महिला के रूप में साबित किया है। तुम्हारी मेहनत, संयम, और निष्ठा देखकर मुझे और भी गर्व हो रहा है। तुम्हारा यह कदम देश के सेना में सेवा करने के लिए अद्वितीय और सराहनीय है। बेटी, तुम अपने पिता की प्रेरणा हो और देश के लिए एक सच्चे नागरिक के रूप में अग्रसर होने पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ। शुभकामनाएं और आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ हैं।”

देशभक्ति और सेवा की उच्चतम भावना

Ishita Shukla: पिछले साल, मोदी सरकार ने अग्निपथ पहल शुरू की, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों में चार साल के कार्यकाल के लिए युवाओं को भर्ती करना है इशिता शुक्ला, रवि किशन की बेटी, एक प्रेरणास्रोत और देशभक्ति की प्रतीक के रूप में प्रमुख बन चुकी है। उनका डिफेंस में शामिल होना और सेना में सेवा करना उनके जीवन के इस महत्वपूर्ण पथ पर एक महत्वपूर्ण कदम है।

Written By: Didhiti Sharma 

ये भी पढ़े…

Bihar News: दो लड़कियों को आपस में हुआ प्यार, शादीशुदा लड़की पति को छोड़कर हुई रफू चक्कर
Asia Cup 2023: सूर्यकुमार होंगे कप्तान, बल्लेबाज रिंकू-पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।