Israel: फिलिस्तीन नागरिक ने सड़क पर चल रहे आम जनता पर किया ताबड़तोड़ चाकू से वार

Israel

Israel: इजराइल के वेस्ट बैंक के जेनिन पर हमले के एक दिन बाद शहर में एक नागरिक ने हमला कर दिया। जिसके कारण वहां मौजूद 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। खबरों की माने तो हमलावर ने सड़कों पर पैदल चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दिया। उसके बाद कार से निकलकर हमलावर ने आम नागरिकों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। वही सुरक्षाबलों ने मौके पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला इजरायल के तेल अवीव शहर के वाणिज्यिक इलाके की ओर किया गया। हमला में घायल हुए लोगों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

आरोपी की पहचान अबेद अल-वहाब खलीला के तौर पर हुई

Israel: खबरों के मुताबिक आरोपी की पहचान अबेद अल-वहाब खलीला के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि अबेद कार से तेल अविव शहर की ओर बढ़ा। वह उसने सड़कों पर पैदल चल रहे आम नागरिकों को कार से टक्कर मारी। उसके बाद कार से निकलकर चाकू से आम नागरिकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमले पर हमास की प्रतिक्रिया

Israel:आपको बता दें कि हमले के बाद बस स्टॉप पर 5 लोग और एक महिला घायल अवस्था में मिली। इसमें तीन घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। वही अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन वही हमास ने इस घटना की तारीफ की है।

मंगलवार को इजरायल ने ड्रोन से वेस्ट बैंक पर हमला किया

Israel:आपको बता दें मंगलवार को इजरायल ने वेस्टबैंक पर ड्रोन से हमला किया था। माना जाता है कि वेस्ट बैंक फिलिस्तीनी लड़ाकों का बड़ा ठिकाना है। यहां पर उनके हथियार भी रखे हुए हैं। इस हमले में 11 फिलिस्तीनीओ की मौत समेत 100 लोग घायल भी हुए थे। इस हमले के तुरंत बाद तेल अवीव शहर में हुए घटना को फिलिस्तीन द्वारा मुंह तोड़ जवाब के रूप में देखा जा रहा है।वही बहरीन ने इजरायल के वेस्ट बैंक पर हुए हमले की आलोचना की है। साथ ही विदेश मंत्रालय ने हिंसा को रोकने की अपील की है। मंत्रालय ने इजरायल से अपील की है कि वह सैन्य अभियान को रोके और हिंसा बंद करें।

Written By: Juhi Pandit

इसे भी पढ़े…

Maharashtra Political Crisis: अजित ने चाचा शरद पवार को अध्यक्ष पद से किया बर्खास्त, वहीं शरद पवार ने कहा-“पार्टी हमारी थी और हमारी ही रहेगी”
Delhi Court Firing: तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी, वकीलों के बीच हुई बहस के बाद फायरिंग

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'