Delhi Court Firing: तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी, वकीलों के बीच हुई बहस के बाद फायरिंग

Delhi Court Firing

Delhi Court Firing: देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर है। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में आज बुधवार को फायरिंग की घटना पेश आई है। तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग की गई है। 2 वकीलों के बीच आपसी विवाद में एक गुट ने हवा में फायरिंग की है।बताया जा रहा है कि पदाधिकारियों के बीच  झगड़ा हुआ और फिर फायरिंग की गई। लेकिन, गनीमत ये रही कि किसी को गोली नहीं लगी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पूरी घटना में 9 राउंड फायरिंग हुई है।

वकीलों के बीच पहले हुई गालीगलौच और फिर हुई…

Delhi Court Firing: जानकारी के अनुसार, घटना से जुड़ी 30 सेंकड की एक वीडियो सामने आ रही है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि गली में कुछ वकील खड़े हुए हैं और वह गालीगलौच कर रहे हैं। इस दौरान दूसरी तरफ लात चलाने की कोशिश भी करते हैं। गाली गलौज के बीज एक अधेड़ उम्र के शख्स ने हवाई फायरिंग की और वह फिर पीछे की तरफ हट गया। इस दौरान गली में कुछ वकील दौड़ते हुए भी नजर आर रहे हैं।

Delhi Court Firing: दिल्ली पुलिस की तरफ से इस संबंध में जानाकारी दी गई है। पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि तीस हजार कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई है। घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस मौके पर पहुंची है। वकीलों में आपसी बहसबाजी और भिड़ंत का मामला है।

संयुक्त सीपी परमादित्य: किसी की भी नहीं हुई गिरफ्तारी

परमादित्य, संयुक्त सी.पी दिल्ली पुलिस ने कहा कि “1:30 बजे हमारे पास PCR कॉल आई थी की तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग की घटना हुई है। हमारे DCP मौके पर पहुंचे। हमने 5 खोखे बरामद किए हैं। दो गुटों में कुछ विवाद हुआ है उसके बाद फायरिंग हुई है। हमलोग मौके पर पहुंच गए हैं और FSL की टीम हमारे साथ है। CCTV की जांच की जा रही है। अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। किस तरह से हथियार अंदर ले जाया गया है इसकी जांच की जाएगी।”

पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस शख्स ने फायरिंग की है क्या उसके पास पिस्तौल की लाइसेंस था।फायरिंग करने वाले एडवोकेट का नाम मनीष शर्मा है जोकि दिल्ली बार एसोसिएशन का वाइस प्रेसिडेंट हैं। पहले भी गोली चलाने के मामले को लेकर इन पर एफआईआर दर्ज है। दो बार यह चुनाव जीत चुका हैं।

साकेत कोर्ट में पहले हुई थी महिला पर फायरिंग

Delhi Court Firing: बता दें कि कुछ दिन पहले ही साकेत कोर्ट में एक वकील ने महिला पर गोली चला दी थी। इस घटना के बाद वहां भी काफी अफरातफरी मच गई थी। वकीलों ने बताया था कि महिला किसी केस के सिलसिले में कोर्ट परिसर में पहुंची थी और मेन गेट के प्रवेश द्वार के नजदीक ही महिला को गोली मारी गई। हमलावर का की पहचान कामेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ बिनोद सिंह के रूप में हुई थी, जो एक वकील है। आरोपी को काउंसिल ने एक अलग मामले में निलंबित कर दिया था। दावा किया जा रहा है कि हमलावर वकील ने पीड़ित महिला को 25 लाख रुपये दिए थे और बाद में महिला पैसा लौटाने में आनाकानी कर रही।

Delhi Court Firing: इससे पहले सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट परिसर में शूटआउट से सनसनी फैल गई थी,अदालत में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Written By- Polline Barnard.

ये भी पढ़ें…

Ajit Agarkar: अजीत अगरकर का लॉर्ड्स में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को धराशायी से टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बनने तक का सफर पढ़िए पूरी रिपोर्ट
MP News: मंदबुद्धी पर पेशाब करना शख्स को पड़ा भारी, मामा के बुलडोजर ने आरोपी के घर को किया ढेर

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।