World Cup 2023: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप बायकॉट करना पड़ सकता है भारी, ICC रोक देगी फंड

World Cup 2023

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड 2023 भारत में खेला जाना है टूर्नामेंट के लिए आईसीसी की ओर से शेड्यूल भी जारी किया जा चुका हैं लेकिन अभी तक पाकिस्तान की स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है एशियन क्रिकेट काउंसिल और आईसीसी को भले ही पाकिस्तान की ओर से समझौता पत्र मिल गया हो, लेकिन पीसीबी में हुए बदलाव के बाद चीज़ें एक बार फिर उलझती हुई दिख रही हैं। पाकिस्तान भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के बायकॉट की बार-बार धमकी दे रहा है।

पाकिस्तान के खेल मंत्री ने भारत आने को किया मना

World Cup 2023: अब पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा कि अगर भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू की मांग की ऐसे ही हम भी विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएंगे एहसान मजारी ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए कहा, “यह मेरी निजी राय है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है इसलिए अगर इंडिया एशिया कप में अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग करता है, तो हम भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए यही मांग करेंगे।

एहसान मजारी ने कहा पहले भारत आये

World Cup 2023: एहसान मजारी ने ये भी कहा कि उन्हें अहमदाबाद में खेलने से भी कोई दिकक्त नहीं हैं, लेकिन उसके लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान आना होगा वहीं, पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ ने वर्ल्ड में पाकिस्तान की भागीदारी के लिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है।पाक खेल मंत्री ने कहा, “कमेटी के अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो करेंगे और कमेटी का हिस्सा रहने वाले 11 मंत्रियों में मैं भी शामिल हूँ भले प्रधानमंत्री  भी अपनी शिफारिशें देंगे पीसीबी के संरक्ष के प्रमुख भी हैं आखिरी फैसला पीएम ही लेंगे।

World Cup 2023: खेल मंत्री ने आगे कहा, “भारत खेल को पॉलिटिक्स में लाता है मेरे ये समझ नहीं आता है कि आखिर क्यों भारत सरकार अपनी टीम यहां नहीं भेजना चहाती है कुछ वक़्त पहले भारत का एक बड़ा दल बेसबॉल टूर्नामेंट खेलने के लिए इस्लामाबाद में था, मैं कार्यक्रम का मुख्य अथिति था पाकिस्तान की फुटबॉल हॉकी, शतरंज की टीमें भी भारत का दौरा करती हैं।

वर्ल्ड कप बायकॉट का पाकिस्तान पर क्या असर?

World Cup 2023: यदि पाकिस्तान भारत में होने जा रहे वर्ल्ड कप से बायकॉट करता है, तो PCB को बड़े नुकसान झेलने होंगे।वर्ल्ड कप बायकॉट करने की स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से मिलने वाला फंड रुक सकता है।PCB की कुल कमाई का 50 फीसदी हिस्सा इसी फंड से आता है।

World Cup 2023: बायकॉट की स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट जगत से अलग-थलग हो जाएगा, क्योंकि वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे इवेंट ही पाकिस्तान को दुनिया की क्रिकेट कम्युनिटी से जोड़ते हैं। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद से प्रमुख क्रिकेट टीम पाकिस्तान में खेलने से कतराने लगी थीं। पिछले साल से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसे देशों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना शुरू किया है।

World Cup 2023: वर्ल्ड कप नहीं खेलने की स्थिति में ICC पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बैन भी लगा सकता है। पाक पर यह बैन अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत लग सकता है, क्योंकि सभी टीमों का ICC इवेंट्स में हिस्सा लेना अनिवार्य है।पाकिस्तान जब किसी भी सूरत में वर्ल्ड कप के बायकॉट की स्थिति में नहीं है तो फिर वह बार-बार इसकी धमकी क्यों दे रहा है।

क्या होगा ICC का प्लान ‘बी’?

World Cup 2023: यदि पाकिस्तान भारत वर्ल्ड कप का बायकॉट कर देता है, तो ICC क्या करेगी? इस सवाल के जवाब में खबर इंडिया के सूत्र ने बताया कि ICC इसके लिए प्लान बी तैयार कर चुकी है। पाकिस्तान के न आने पर जिम्बाब्वे में हुए क्वालिफायर टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रही टीम को वर्ल्ड कप में एंट्री मिल जाएगी। अभी इस टूर्नामेंट की सिर्फ टॉप-2 टीमों श्रीलंका और नीदरलैंड को वर्ल्ड कप का टिकट मिला है। भारत सहित 8 टीमें पहले से क्वालिफाइड है। अगर पाकिस्तान नहीं आया तो क्वालिफायर टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रहे स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में जगह मिल जाएगी।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़े…

Land Job Scam: तेजस्वी के इस्तीफा मामले पर राबड़ी देवी ने मोदी पर साधा निशाना,कहा-“देश का पैसा लूट कर सरकार…”
Rajnath Singh Malaysia Tour: तीन दिन की यात्रा पर मलेशिया पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,डिफेंस सहित कई मुद्दों पर होगी वार्ता

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'