Loksabha Election 2023: यूपी भाजपा की लोगसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक, सीएम योगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मंत्री शामिल समेत

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2023: I.N.D.I. गठबंधन के नेता अभी तक शीट शेयरिंग और किसकी कितनी हिस्सेदारी में ही उलझा हुआ। गठबंधन की कई मीटिंग होने के बावजूद भी संयोजक कौन होगा उसके लिए भी जद्दोजहद कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी भी शुरू कर दी है। खबर ये भी है कि भाजपा की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पहली लिस्ट कभी भी आ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा इस लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम इस लिंस्ट में शामिल है।

Loksabha Election 2023: 11 जनवरी गुरूवार को लखनऊ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ही यूपी भाजपा ने बैठक की जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ ही यूपी सरकार के कई मंत्रियो ने हिस्सा लिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बैठक के बाद कहा, “हमने योजना बैठक की है। लोकसभा चुनाव तक पार्टी को जो कार्यक्रम करने हैं उन सारे विषय पर चर्चा हुई है। हम लगातार अपने कार्यक्रम और अभियानों के माध्यम से अपनी बात को अंत्योदय तक पहुंचाने का काम करेंगे।”

Loksabha Election 2023: मंत्री दयाशंकर सिंह- 80 सीटें कैसे जीती जाए इसको लेकर हुआ मंथन

Loksabha Election 2023: उत्तर प्रदेश भाजपा की बैठक पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, “लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बैठक हुई थी। भाजपा प्रदेश में पूरी 80 सीटें कैसे जीते इसे लेकर रणनीति बनी है। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद थे।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।