Mehbooba Mufti Accident: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बाल बाल बची जान, कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

Published By-Poline Barnard

Mehbooba Mufti Accident: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार गुरुवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई। पूर्व सीएम की कार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे को लेकर पीडीपी मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए हैं।

Mehbooba Mufti Accident: हालाँकि रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनके ड्राइवर के पैर में मामूली चोट आई है।एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मुफ्ती अग्नि पीड़ितों से मिलने के लिए अपने गंतव्य खानबल की ओर सुरक्षित रूप से आगे बढ़ गई हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा के हादसे में बाल-बाल बचने पर की खुशी जाहिर

Mehbooba Mufti Accident: केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा के हादसे में बाल-बाल बचने पर खुशी जताते हुए कहा, “यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि महबूबा मुफ्ती साहिबा उस हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच गईं जो एक गंभीर घटना हो सकती थी। मुझे उम्मीद है कि सरकार हादसे की परिस्थितियों की जांच करेगी। उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर तुरंत कमी को दूर किया जाना चाहिए।

पीड़ितों से मिलने जा रही थीं महबूबा

Mehbooba Mufti Accident: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, खानबल में आग लगने की घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए जा रही थीं। इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई। हालांकि, उनकी निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को हल्की चोटें आई हैं। कार का एक्सीडेंट होने के बाद भी पीडीपी प्रमुख पहले से तय यात्रा पर आगे निकल गईं। पार्टी के एक प्रवक्ता ने हादसे के बारे में बताया कि महबूबा सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

बोट कॉलोनी में हुए थे आग से 13 घर तबाह

Mehbooba Mufti Accident: आपको बता दें कि, दो दिन पहले केंद्र शासित प्रदेश के दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खानबल क्षेत्र की बोट कॉलोनी में दो दिन पहले भीषण आग लग गई थी। जिसमें दर्जनों घर आग में जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने घटना के बारे में मंगलवार को बताया कि आग सुबह करीब तीन बजे एक बिल्डिंग में भड़की और फिर यह धीरे-धीरे अन्य इमारतों में फैल गई, जिससे कम से कम 13 परिवारों के घरों को भारी नुकसान पहुंचा।

Written By:Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

PM Modi shares new Bhajan: ‘श्री रामचन्द्र कृपालु’ गायिका सूर्यगायत्री के स्तुति को सुन भक्ति में लीन हुए पीएम मोदी, भजन का वीडियो किया शेयर
Loksabha Election 2023: यूपी भाजपा की लोगसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक, सीएम योगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मंत्री शामिल समेत

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।