Loksabha Election 2024:पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का ऐलान, 2024 का चुनाव अकेले लड़ेंगी TMC कांग्रेस ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: मोदी की सत्ता से विदाई का सपना 2014 से ही विपक्ष लगातार देख रहा है। लोकसभा 2019 में भी विपक्ष ने एकजुट होने की कसमे खायी थी और जब भी विपक्ष बिखर गया था और अब भी विपक्ष बिखरता नजर आ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई बार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश की है। सभी बड़ी पार्टी के नेताओं को एक ही मंच पर लाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब कि बार खरगें के विपक्ष को एकजुट करने के सपने को पश्चिम बंगाल की सीएम एवं टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बिखेर के रख दिया।

Loksabha Election 2024: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2024 को अकले लड़ने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि गुरुवार (2 फरवरी) को तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि “टीएमसी 2024 के चुनाव में अकेले उतरेगी और हम लोगों के समर्थन से लड़ेंगे। मुझे विश्वास है कि जो लोग भाजपा को हराना चाहते हैं वे निश्चित रूप से टीएमसी को वोट देंगे।”

Loksabha Election 2024: ममता बनर्जी के आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान के बाद कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी पार्टी की नेता है और हमारी पार्टी के अपने नेता हैं। जो भी उनको सही लगेगा वो अपनी पार्टी को लेकर तय करेंगी।” और साथ ही कांग्रेस ने ये भी कहा कि समान विचारधारा के दलों के लिए हमारे सभी दरवाजे खुले है। 

ये भी पढ़ें…

Hijab Vivad: हिजाब विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का तुरंत सनने से इंकार, 9 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा में नहीं हो पाएंगी शामिल……
Umesh Pal Hatyakand:अतीक के करीबी मसकुद्दीन के घर पर चला बाबा का बुलडोजर, पल भर में ढह जाएगा पाप की कमाई से बनाया गया घर

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।