Bageshwer Dham: कांग्रेस के समर्थन में 121 किमी की पैदल यात्रा कर पार्टी का प्रचार करेंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री?

पं. धीरेंद्र शास्त्री

Bageshwer Dham: सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है। जिसकी हैडिंग है- कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश में करेंगे 121 किमी की पैदल यात्रा। इस खबर में बताया गया है, कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। इसमें आगे लिखा है, कि लोगों को आपस में जुड़ने के संदेश को लेकर धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में 121 किमी की पैदल यात्रा पर निकलेंगे।

यूजर ने क्या लिखा?

एक ट्विटर यूजर ने इस अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अग्निबाण ब्रेकिंग कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश में करेंगे 121 किमी की पैदल यात्रा। आगे लिखा है, इसीलिए इसके भाई के द्वारा दलितों पर अत्याचार करने पर कांग्रेस खामोश रही।

क्या है सच?

बागेश्वर धाम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से हुई एक ट्वीट में अखबार की वायरल कंटिग को फैक बताया है। आगे लिखा है, कि “यह खबर पूर्णतः ग़लत और भ्रामक है.. पूज्य गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार ना किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में हैं और ना रहेंगे.. गुरुदेव भगवान की सिर्फ एक ही पार्टी है “हनुमान जी की पार्टी” जिसका झंडा है “भगवा ध्वज”..ये ख़बर बागेश्वर धाम को बदनाम करने की साजिश है..”

बागेश्वर धाम कोर कमेटी के सदस्य सुंदर रैकवार के मुताबिक, कांग्रेस के समर्थन में 121 किमी की पैदल यात्रा निकालने की खबर पूरी तरह बेबुनियाद और फेक है। उन्होंने आगे कहा, कि गुरुदेव किसी राजनीतिक दल में नहीं हैं। वो ना ही किसी पार्टी का समर्थन करते हैं और ना विरोध।

Bageshwer Dham: बागेश्वर धाम एक धार्मिक पीठ है, यहां कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य पार्टियों के भी नेता आते हैं। सुंदर रैकवार ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री की जया किशोरी के साथ शादी को लेकर भी फेक खबर फैलाई जा रही है।

ये भी पढ़ें..

Kasganj News: भाजपा नेता से मांगी रंगदारी, कहा-एक करोड़ भेज देना, नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं

Mathura: पोखर पर धड़ल्ले से हो रहा अतिक्रमण, अधिकारियों के चक्कर लगा रहे ग्रामीण बोले- “बाबा कब चलेगा बुलडोजर?”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।