Love Story:प्यार के चक्कर में इलेक्ट्रीशियन प्रेमी कर देता था पुरे गाँव की बत्ती गुल, बेहद फिल्मी है दोनों की शादी की कहानी

Love Story

Love Story:पश्चिम चंपारण के एक गांव से एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है। प्यार के लिए प्रेमी ने ऐसा जुगाड़ भिड़ाया कि दो गांव आमने-सामने आ गए। प्रेमिका अपने इलेक्ट्रीशियन प्रेमी को कह कर पुरे गाँव की बिजली कटवा देती थी। लेकिन गांव वालो ने प्रेमी को पकड़ लिया। और गाँव के युवकों ने प्रेमी को पीटा और वीडियो बना लिया। जानिए क्या है पूरा मामला और कैसे दो गांव भिड़ गए।

वीडियो वायरल होने पर बौखलाया प्रेमी

Love Story: यह मामला बिहार के पश्चिम चंपारण में सामने आया है। जहां एक शख्स अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पूरे गांव की बिजली ही काट देता था। इस बात का जैसे ही गांववालों को पता चला तो हंगामा हो गया। 14 जुलाई की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे दूसरे गांव के प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बगीचे में ले जाकर जमकर पीटा और उसका वीडियो बना लिया।

Love Story: इधर, पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद प्रेमी अपने साथियों के साथ बदला लेने के लिए दूसरे दिन युवती के गांव पहुंच गया और उसे पीटने वाले युवकों से मारपीट करने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी।

ग्रामीणों ने खुशी-खुशी करवा दी शादी

Love Story: सूचना पर मौके पर पुलिस पहंची और पुलिस ने प्रेमी समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। बाद में युवती को भी थाने पर बुलाया गया। इस तरह से पूरा विवाद सुलझ गया। गांव के स्थानीय मुखिया ने बताया कि गुरुवार को दोनों गांवों के लोगों ने पहल की। उन्होंने लड़के राजकुमार और लड़की प्रीति की शादी का सुझाव दिया। आखिरकार, उनकी शादी एक स्थानीय मंदिर में संपन्न हुई।

Love Story: युवक ने बताया कि वह बिजली की आपूर्ति काट रहा था। ताकि अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिल सके। राजकुमार के रिश्तेदार कैलाश प्रसाद ने कहा कि शादी के बाद अब सब कुछ ठीक है। शुरुआत में कुछ तनाव था।लेकिन अब मामला सुलझ गया है।

Written By: Didhiti Sharma

ये भी पढ़े…

Rajasthan News: मंत्री पद से बर्खस्तगी पर बोले राजेंद्र सिंह गुढ़ा- “मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दे या फिर…”
Arvind Kejriwal: मल्लिकार्जुन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, आप-कांग्रेस की नए सिरे से हुई दोस्ती पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'