Mahrashtra Politics: डिप्टी सीएम फडणवीस शिवसेना कि टूट पर बोले-“अगर कोई मुझे धोखा देता है तो मैं बदला लूंगा” वहीं संजय राउत ने किया पलटवार

Mahrashtra Politics

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस आखिरकार स्वीकार करते हुए कहा कि “मैने जून में शिवसेना में विभाजन में अहम भूमिका निभाते हुए बदला लिया था। यह पहली बार नहीं है कि फडणवीस ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाई है।”

देवेंद्र फडणवीस ने मराठी न्यूज चैनल SAAM TV को दिए इंटरव्यू में कहा कि “अगर कोई मुझे धोखा देता है तो मैं बदला लूंगा। हां, मैंने बदला लिया है।”

उन्होंने ये भी कहा कि “आपके साथ सत्ता का आनंद लेने वाले जो चौबीसों घंटे आपके साथ थे और जो आपके साथ चुने गए थे अगर सीधे आपकी पीठ में छुरा घोंपते हैं, तो राजनीति में जिंदा रहने के लिए, आपको उनके साथ वैसा ही व्यवहार करने की जरूरत है। वरना आप राजनीति में जिंदा नहीं रह सकते।”

डिप्टी सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि “राजनीति में आपको अच्छा रहना चाहिए। लेकिन अगर कोई आपके अच्छे होने का फायदा उठा रहा है और आपको धोखा दे रहा है, तो ऐसे लोगों को उनकी जगह दिखानी चाहिए। मैंने उसे उसकी जगह दिखा दी है। और मुझे खुद पर गर्व है। अगर तुमने मुझे धोखा दिया तो मैं बदला लूंगा।”

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में डिप्टी सीएम ने इस बारे में बात करते हुए  फडणवीस ने कहा था कि “विपक्ष में रहते हुए, जिस तरह से उद्धव ठाकरे ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा और जिस तरह से शिवसेना ने हमारे साथ व्यवहार किया, उसका बदला लेने के लिए हम एक अवसर की तलाश में थे। हम बदला लेना चाहते थे और इसलिए शिंदे जी का समर्थन किया।”

वहीं उद्धव बाला साहब ठाकरे के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि “देवेंद्र फडणवीस के कद के नेता से ये उम्मीद नहीं की जा सकती थी कि वो सत्ता के लिए खुद को इतना नीचे गिरा लेंगे।”

संजय राउत ने फडनवीस पर तंज कसते हुए कहा कि “महाराष्ट्र का इतिहास रहा है कि यहां पर बदले की भावना से राजनीति नहीं की जाती है और अगर कुछ लोग नई परंपरा स्थापित करना चाह रहे है तो ये महाराष्ट्र की संस्कृति के लिए खिलाफ है ”

ये भी पढ़ें…

Sports News: किसान की बेटी ने गुवाहटी में लहराया जीत का परचम, 3 किलोमीटर दौड़ में जीता कांस्य पदक
World Population: दुनिया की आबादी 8 अरब पार, साल 2023 में चीन को पीछे छोड़ देंगे
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।