Sports News: किसान की बेटी ने गुवाहटी में लहराया जीत का परचम, 3 किलोमीटर दौड़ में जीता कांस्य पदक

sonam chaudhary, khabar india

Sports News: कहते हैं न बेटियां किसी से कम नहीं होती। रिक्शा से लेकर हवाई जहाज तक चलाकर देश की बेटियां तिरंगे की शान बढ़ा रही हैं। कुछ इसी तरह उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ निवासी 18 वर्षीय सोनम चौधरी ने असम के गुवाहटी में तीन किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करके न सिर्फ अलीगढ़ जिले का बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही सोनम चौधरी का चयन खेलो इंडिया में चयन हो गया है।

जानकारी के मुताबिक असम के गुवाहटी में चल रही स्पोर्ट्स ऑथर्टी ऑफ इंडिया के तहत जूनियर नेशनल प्रतियोगिता का आयोजिन किया गया। इसमें सोनम चौधरी ने 3 किमी की दौड़ में हिस्सा लिया। यहां सोनम ने दर्जनों प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई ऐसे ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी।

Sports News: सोनम चौधरी ने खबर इंडिया से बात करते हुए बताया कि वो पिछले दो महीने से हरियाणा के रोहतक में इस नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने और गोल्ड को अपने नाम करने के लिए पसीना बहा रही थीं, लेकिन कांस्य पदक से ही मुझे संतोष करना पड़ा। हालांकि अपनी इस जीत का श्रेय सोनम ने अपने माता पिता और कोच रमेश शिंधू को दिया। आगे सोनम ने बताया, कि इससे पहले इटावा के सैफई में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

Sports News: सोनम ने बताया कि वह 3 बहनों में तीसरे नंबर की हैं। एक बड़ी बहन की शादी हो गई है, एक छोटी बहन अभी पढ़ाई करती है। सोनम का सपना एक बार भारत की तरफ से खेलने का है। वहीं कोच नरेंद्र चौधरी ने बताया कि सोनम चौधरी 18 नवंबर की सुबह गुवाहटी से अपने गांव जैदपुरा लौट रही हैं, जिसका गांव के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। ग्राम प्रधान योगेश चौधरी, कुमरपाल नेताजी, राजेंद्र नेताजी, राज सिंह हवलदार, रमेश हवलदार, लच्छो हवलदार, निहाल प्रधान, प्रमोद चौधरी आदि लोगों ने सोनम को जीत की बधाई दी है।

ये भी पढ़ें..

Sports News: देहाती बुजुर्ग किसान ने गाजियाबाद के धावकों के छुड़ाये छक्के, दौड़ में जीता सिल्वर व कांस्य पदक

Sports News: मथुरा देहात में आज से आयोजित राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता-2022 में देशभर से जुटेंगे हजारों खिलाड़ी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।