Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर सामना में उद्धव ठाकरे ने मोदी पर कसा तंज, कहा-‘कश्मीर फाइल्स की तरह ही क्या अब बीजेपी मणिपुर फाइल्स’

Manipur Violence

Manipur Violence: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। मणिपुर हिंसा पर करीब 80 दिन से ज्यादा मोदी के मौन रहने के बाद ठाकरे ने सामना में सवाल करते हुए लिखा कि ‘कश्मीर फाइल्स की तरह ही क्या अब बीजेपी मणिपुर फाइल्स बनाकर देखेगी?’

Manipur Violence: उन्होंने आगे लिखा कि “मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले वीडियो पर पीएम मोदी ने जो थोड़ा बहुत भी बोला वो मूल मुद्दे को भटकाने वाला ही है।” सामना में ठाकरे नें लिखा कि बीते कुछ समय में ताशकंद फाइल्स, महिलाओं का केरल में धर्मांतरण को लेकर द केरल स्टोरी बनाई गई। इसके अलावा कश्मीर में आतंकी कार्रवाइयों को लेकरद कश्मीर फाइल्स’  फिल्म एक एजेंडे की तरह निर्माण की गईं।”

उद्धव ठाकरे: मणिपुर फाइल्स’  देखने का साहस जुटा पाएंगे मोदी?

Manipur Violence: ठाकरे ने कहा कि “मोदी की टोली अब मणिपुर की हिंसा पर भीमणिपुर फाइल्स’ फिल्म बना कर दिखाए..  केरल स्टोरी कापब्लिक शोलगाने वाली बीजेपी मणिपुर फाइल्स का इसी तरह से सार्वजनिक शो दिखाने की हिम्मत करेगी क्या? प्रधानमंत्रीमणिपुर फाइल्स’ फिल्म देखने का साहस दिखाएंगे क्या?”

Manipur Violence: सामना में आगे लिखा कि ” अगर सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा का स्वयं संज्ञान  नहीं लिया होता तो इस गंभीर मुद्दे पर पीएम मोदी ने मुंह ही नहीं खोला होता… एससी ने स्वयं संज्ञान लेते हुए गुरुवार को केंद्र और राज्य सरकार को फटकारा लताड़ लगाई थी। सीजेआई ने कहा था कि “दो महिलाओं की निर्वस्त्र परेड निकाले जाने का वीडियो व्याकुल करने वाला है। केंद्र और राज्य सरकार कार्रवाई करें, अन्यथा न्यायालय हस्तक्षेप करेगा।”

क्या ये पीएम मोदी की गारंटी है?

Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न अवस्था मे सरे राह घुमाए जाने वाले मामले में पीएम मोदी के बयान तंज कसते हुए पर सामना में ठाकरे ने लिखा  कि “संवेदनशील मन को झकझोर देने वाले एक वीडियो ने प्रधानमंत्री को मणिपुर हिंसा पर मौन भंग करने को मजबूर किया। परंतु वे जो कुछ भी थोड़ाबहुत बोले वह हमेशा की तरह मूल मुद्दे को भटकाने वाला है। कुकर्मियों को बिल्कुल भी माफ नहीं किया जाएगा, ऐसा प्रधानमंत्री ने कहा अब माफ नहीं करेंगे मतलब क्या? यह पीएम मोदी की गारंटी है। 

Manipur Violence:  आपको बता दें कि इससे पहले मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न अवस्था मे सरे राह घुमाए जाने वाले मामले में पीएम मोदी ने कहा था कि “मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि ये घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना से दुखी हूं। पीएम मोदी ने कहा कि माताओंबहनों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाएंगे।”

Manipur Violence:क्या है मामला?
Manipur Violence: आपको बता दें कि मणिपुर में कुछ दिन पहले दो महिलाओं को नग्न अवस्था मे सरे राह घुमाया था। सोशल मीडिया पर जब से ये  नग्न महिलाओं की तस्वीरें वायरल हुई है तब से ही हंगामा बरपा हुआ है। किसी औरत के लिए ज़िंदगी भर का वो दाग़ है जो कभी नहीं मिट सकता.. ये सोच कर भी मन डर की हर सीमा लांघ जाता हैं कि इन मासूम औरतों पर क्या बीती होगी.. मणिपुर का ये विडियो 3 मई का है..वाहियात दरिंदे नग्न अवस्था में दो रोती बिलखती,असहाय महिलाओं की परेड करवा रहे हैं, एसी हरकतें कर रहे हैं कि आत्मा को चीर दे। एन बिरेन सिंह कोई लज्जा बाक़ी हो तो फ़ौरन अपने पद से इस्तीफ़ा दे दीजिए.. और केंद्र सरकार से दो टूक सवाल- अब और किस चीज़ का इंतज़ार करेंगे?  आपको बता दें कि 3 मई को मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातिगत हिंसा हो गई थी। बता दें कि अब तक इस हिंसक संघर्ष में 150 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें…

मणिपुर: प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प, महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में हुई 5वीं गिरफ्तारी
Manipur Violence: दो नग्न महिलाओं का परेड करवाने वाला आरोपी हुइरेम हेरोदास मैतेई को किया गिरफ्तार, वहां केजरीवाल ने मणिपुर सरकार पर साधा निशाना
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।