Vande Bharat: बिहार को मिलने जा रही है दो नई ट्रेन, अब यात्री कर पाएंगे लाभदायक सफर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

bharat express

Vande Bharat: भारत के कई राज्यों में वंदे भारत की सुविधा शुरू हो गई है और अब बिहार में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस और तीन वंदे मेट्रो ट्रेन की सुविधा शुरू होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस को बिहार से मालदा और गया से हावड़ा के रूट पर चलाने की मंजूरी दे दी है।

किस-किस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस?

Vande Bharat: आपको यह भी बता दे कि इसके अलावा राज्य में वंदे मेट्रो ट्रेनें भी चलाई जाएंगी और इनका परिचालन जमालपुर से मालदा, भागलपुर से हावड़ा और भागलपुर से देवघर के रूट से होगा। वहीं बनारस से आसनसोल के रूट पर भी ट्रेन की सुविधा होगी, जो बिहार से होकर गुजरेगी। रेलवे बोर्ड इन रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन की तारीख जल्द ही घोषित करेगा।

मोदी का बिहार के लोगों को तोहफा-

Vande Bharat: रेलवे बोर्ड ने बिहार को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस और तीन मेट्रो ट्रेन उपहार के रूप में भेट दी है। मुंगेर जिले के जमालपुर से मालदा के बीच ट्रेन का परिचालन किया जाएगा और अन्य दो वंदे मेट्रो भागलपुर से हावड़ा और देवघर के बीच चलेगी। यह हफ्ते में 6 दिन ही चलेगी। वंदे मेट्रो ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस का ही छोटा स्वरूप है। वंदे मेट्रो ट्रेन की सुविधा छोटे समय के रूट के लिए और कम दूरी वाले शहरों के बीच को जोड़ने के लिए है।

पटना से मालदा चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन ही चलेगी तो वहीं गया से हावड़ा वाली ट्रेन का संचालन हफ्ते में 3 दिन किया जाएगा। बिहार से पश्चिम बंगाल आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सफर करना आसान हो जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है और वंदे मेट्रो ट्रेन के परिचालन की घोषण जल्द ही करेंगे। इसमें कम डिब्बे है और आरामदायक चेयर है। कम दूरी वाले शहरों को जोड़ने का काम करती है।

पटना से मालदा चलने वाली ट्रेन की सुविधा से बिहार के और शहरों को लाभ होगा। यह ट्रेन भागलपुर और जमालपुर से होते हुए गुजरेगी। हावड़ा और पटना के रूट पर चलने वाली ट्रेन को जल्द ही मंजूरी दी जाएगी और इसी के साथ नई ट्रेनों के परिचालन की तारीख की घोषण भी शुरू हो जाएगी। इसके तहत आसनसोल से बनारस और रांची के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलेगी।

Written By: Nyasha Jain

ये भी पढ़ें..

मणिपुर: प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प, महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में हुई 5वीं गिरफ्तारी
Ashok gehlot:राजेंद्र गुढ़ा बरखास्तगी पर बोले गहलोत ‘ये हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला’ वहीं मणिपुर पर मोदी सरकार को घेरा

 

 

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।