Mathura: साधु को आई अनजान वीडियो कॉल पर लड़की हुई निर्वस्त्र,लूट लिए 1 लाख 18 हजार

Mathura

Mathura: आधी रात को साधु  को आई एक अनजान वीडियो कॉल रिसीव करना पड़ा गया भारी। फोन करने वाली एक युवती थी। फोन को रिसीव करते ही युवती ने कपड़े उतार दिए।

साधु कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवती ने साधु के साथ अश्लील फोटो का स्क्रीन शॉट ले लिया। इसके बाद फोन कर ये फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। ऐसा न करने के लिए रकम की मांग की और ये हैरान कर देने वाला मामला मथुरा के गोवर्धन का है।

Mathura: आपको बता दे की ये मामला कोई पहला नहीं है, कई लोगो के साथ ऐसी घटना घट चुकी हैं, और आये ऐसी घटनाएं सुनने को मिल जाती है। यें जो ब्लैकमेलिंग का मामला है। ब्लैकमेलिंग वाले गिरोह आजकल कुछ ज्यादा सक्रिय है और रोजाना नए-नए शिकार ढूंढते है।

बता दें कि ये संगीन मामला राधा निकुंज बिहार मंदिर राधाकुंड का है। साधु दामोदर दास मंदिर के प्रांगढ़ में ही रहते है। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर की रात वे सो रहे थे।  रात 11 बजे के कारीब एक अनजान वीडियो कॉल आई। उन्होंने उस कॉल को रिसीव किया तो वीडियो कॉल पर एक युवती दिखी, जो निर्वस्त्र हो गई।

Mathura: साधु कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवती ने साधु के साथ अश्लील फोटो का स्क्रीन शॉट ले लिया। इसके बाद फोन कर ये फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। ऐसा न करने के लिए रकम की मांग की। डरे-सहमे साधु ने सूरज नाम के एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट में कई बार में 1,18,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Mathura: पीड़ित साधु ने बताया कि वीडियो कॉल पर बिना कपड़ो के लड़की देखकर उन्होंने फोन काट दिया था। बाद में फोन आया। महिला ने कहा कि उसने कहा कि आपके अश्लील फोटो हैं, हमें रुपये दो नहीं तो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे। उन्होंने खाते रकम डाल दी।

अब सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर और रुपये मांगे जा रहे हैं। मैंने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष नितिन कसाना ने बताया कि मामला साइबर ठगी का है। जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें…

Mainpuri news: यादव खानदान की बहू डिंपल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ी जीत का दावा
Asduddin Owaisi In gujrat:ओवैसी को गुजरात में मुसलमानों ने दिखाए काले झंडे, रैली में लगाए मोदी-मोदी के नारे
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।