Aligarh: हिंदू जागरण मंच के अभ्यास वर्ग में उठा जनसंख्या नियंत्रण कानून का मुद्दा, कार्यकर्ता सरकार से करेंगे लागू करने की मांग

Aligarh news

Aligarh में हिंदू जागरण मंच हरिगढ़ व महानगर के दो दिवसीय संयुक्त अभ्यास वर्ग का समापन हो गया। दो दिन चले अभ्यास वर्ग में संगठन के पदाधिकारियों ने भूमि संरक्षण पर जोर देते हुए सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे हटाने पर जोर दिया। साथ ही हिंदू समाज को स्वावलंबी कैसे बनाए जाए इसे लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

पहले सत्र को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित राजा ने कहा कि हिंदुओं का एक बड़ा और जिम्मेदार संगठन होने के नाते हमें भूमि संरक्षण पर जोर देना होगा और ध्यान रखना होगा कि सरकारी भूमि पर जो लोग अवैध रूप अतिक्रमण कर रहे हैं उन्हें चिन्हित कर प्रशासन के सहयोग से हटाया जाना चाहिए। वहीं हिंदू जागरण मंच हरिगढ़ के जिला संयोजक आदित्य मुखरिया ने हिंदू समाज को स्वावलंबी बनाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा हिंदू समाज स्वावलंबी होगा तो देश मजबूत होगा।

तीसरे सत्र को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन उमाकांत ने हिंदू जागरण मंच के कार्य को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की योजना के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।
इसके बाद समापन सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सह संयोजक मनोज कुमार ने त्रिवार्षिक योजना के बारे में बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हिंदू जागरण मंच को प्रत्येक खंड नगर व न्याय पंचायत तक के कार्यकारी 2024 तक पूर्ण करना है।

सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की करेंगे मांग

Aligarh: अभ्यास वर्ग के पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य वक्ता अभिषेक रंजन आर्य ने कहा था कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को पीएफआई जैसे संगठनों की गतिविधियों, अर्बन नक्सली विचारधारा, खालिस्तानी गतिविधियों, लव जिहाद, धर्मांतरण, बॉलीवुड में हिंदू देवी देवताओं एवं संस्कृति का अपमान आदि विषयों पर संवेदनशील बनने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा था कि मुस्लिम वक्फ बोर्ड के माध्यम से देश में लाखों वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया है ऐसी भूमि को मुक्त कराने की एवं वक्फ बोर्ड के अधिकारों को खत्म करने की मांग भी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को करनी पड़ेगी। इसके साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण करना बेहद जरूरी है। इसके लिए भी हिंजामं के कार्यकर्ताओं को आवाज उठाने की जरूरत है।

संगठन विस्तार के लिए की गई नई जिम्मेदारियों की घोषणा

Aligarh: समापन कार्यक्रम में की गई नई जिम्मेदारियों की घोषणा के मुताबिक कल्पना सेंगर,राजेश कुमार, हरेन्द्र मोहन व्यास को जिला सह संयोजक, जिला कार्यकारणी सदस्य में बॉबी चौधरी संपर्क सदस्य, नीरज वर्मा आर्थिक व्यवस्था सदस्य, प्रशांत उपाध्याय युवा सदस्य, अर्जुन कुमार सूचना संग्रह सदस्य, गौरव यादव विधि सदस्य, राजा यादव प्रचार सदस्य योगेंद्री देवी महिला सदस्य, डॉ. जितेंद्र राजपूत अतरौली खंड संयोजक, धर्मेंद्र अतरौली नगर संयोजक, ललित अकराबाद खंड सह संयोजक, ऋषभ खंड कार्यकारिणी सदस्य, बबलू खंड सह संयोजक, रवि को खंड कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

खैर में विष्णु खंड संयोजक, मुनीश खंड कार्यकरिणी सदस्य, गोपाल खंड कार्यकारिणी सदस्य, चंडौस में योगेंद्र खंड संयोजक, धर्मेंद्र खंड सह संयोजक, वेसबां में
पुष्पेंद्र नगर संयोजक, रामकिशन सह संयोजक, धनवीर सह संयोजक, मनोज नगर कार्यकारिणी सदस्य, सॉवरन नगर कार्यकारिणी सदस्य, नारायण नगर कार्यकारिणी सदस्य, महानगर कार्यकारणी सदस्य निरुपमा वर्मा, गिरीश बघेल, राजकुमार सिंह, हितेंद्र वर्मा, अमर कुमार, गगन गोस्वामी, भुवनेश वार्ष्णेय घोषित किया ।

इसके अलावा हरीश चन्द्र माहौर, मुकेश पंडित, तनुराग वार्ष्णेय को महानगर में सह संयोजक घोषित किया गया। मंचासीन अतिथियों एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों का कार्यकर्ताओं द्वारा दुपट्टा आदि पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में सर्वश्रेष्ठ धर्मेंद्र लोधी, डॉ. जितेंद्र राजपूत, राजकुमार, दीपक कुमार, शिवा कुमार, विष्णु शर्मा, सनी कुमार, राहुल गुप्ता, सोनिया शर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…

Mathura: साधु को आई अनजान वीडियो कॉल पर लड़की हुई निर्वस्त्र,लूट लिए 1 लाख 18 हजार

Mainpuri news: यादव खानदान की बहू डिंपल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ी जीत का दावा

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'