मेयर चुनाव: दिल्ली में चुनाव से पहले हंगामा, मनोनीत सदस्यों की शपथ के खिलाफ AAP का विरोध

मेयर चुनाव

मेयर चुनाव: राजधानी दिल्ली नगर निगम चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी के लिए आज परीक्षा की घड़ी हैं। शुक्रवार 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम में नए मेयर को चुनने के लिए सदन में पार्षद वोट डालेंगे और उसके बाद दिल्ली को नया मेयर मिल जाएगा। लेकिन जिस तरह से आप के पार्षद सदन में हंगामा कर रहे है। उससे लगता नहीं है कि आज दिल्ली को मेयर मिल पाएगा। आप को बता दें कि भाजपा द्वारा मनोनित सदस्यों को पहले शपथ दिलाने कि वजह से हंगामा किया जा रहा है। आप पार्षदों का कहना है कि जनता द्वारा चुने गए पार्षदों से पहले शपथ दिलवाई जा रही है जो कि अनुचित है।

मेयर चुनाव: बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय को उम्मीदवार बनाया हैं और डिप्टी मेयर पद के लिए आप ने पार्षद आले मोहम्मद इकबाल को उतारा हैं। वहीं बीजेपी की ओर से मेयर पद के लिए पार्षद रेखा गुप्ताने नामांकन दाखिल किया हैं और बीजेपी ने डिप्टी पद के लिए कमल बागड़ी को मैदान में उतारा हैं।

लेकिन मेयर चुनाव से पहले ही हंगामा हो गया है। सत्या शर्मा के शपथ लेने पर हंगामा हुआ। सदन में बीजेपी पार्षद और आप पार्षदों के भी धक्का-मुक्की हो गई। वहीं बीजेपी पार्षदों ने दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए और साथ ही भाजपा और आप ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप भी लगाए हैं। इस बीच कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा।

मेयर चुनाव: दूसरी ओर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर साधा निशाना और कहा कि “MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो!  चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना। अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए ?”

वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मेयर पद चुनाव को लेकर कहा कि “आम आदमी पार्टी को डर किस बात का है? क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है? क्या उनको समझ आ गया है कि उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे? मेयर चुनने के पहले ही इस तरह का हंगामा, ये निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है।”

वैसे तो आप और भाजपा के बीच मेयर पद नाक की लड़ाई बन गई है और दोनों ही दलों के पार्षद मेयर पद को जीतने के लिए जोर अजमाईस चल रही है। देखना दिलचस्प होगा की जीत किसको मिलेगा?   आम आदमी पार्टी के पास MCD के सदम में बहुमत है, ये जानते हुए भी बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार उतारा हैं।

मेयर चुनाव: बता दे कि आप का पल्ला भारी दिख रहा हैं। लेकिन दल-बदल कानून और पार्टी विहिप भी किसी भी पार्षद पर लागू नहीं होगा ये भी एक मु्य वजह की सदन में दोनों दलों के पार्षद सहन में हंगामा कर रहे है। आप को इस बात का भी डर लग रहा है कि कही क्रोस वोटिंग न हो जाए। गौरतलब है कि सदन में आप के 134 पार्षद है और बीजेपी के पास महज 104 ही पार्षद हैं।

Written By— Nitisha Agarwal

ये भी पढ़ें…

Terrorist Front Ban: लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन ‘द रेजिडेंस फ्रंट’ को गृह मंत्रालय ने किया बैन, खुंखार मोहम्मद अमीन आतंकी घोषित
Cricket News: IPL 2023 से बाहर हुए पंत, वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर गहराया संकट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।