MP Election 2023: इंदौर संभाग की 37 सीटों पर रथ हुए रवाना, शिवराज ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला, कहा-“कांग्रेस ने योजनाएं बंद करने का किया पाप”

MP Election 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद हो चुका है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ गए है तब से ही एमपी के सीएम शिवराज सिंह भी फुल फार्म में आ गए। चुनावी मोड में पूरी तरह से शिवराज सरकार आ चुकी है। इसी क्रम में आज गुरूवार 19 अक्टूबर को इंदौर संभाग की 37 सीटों पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाते हुए कहा किप्रदेश सरकार ने प्रदेश के विकास की जितनी भी योजनाएं हैं इस रथ के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की कोशिश है… और वहीं एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हु कहा कि कांग्रेस ने योजनाएं बंद करने का पाप किया है ” 

 

शिवराज सिंह चौहान: कुछ लोग श्मसान घाट में तांत्रिक क्रियाएं…

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू प्रदेश बनाया था, जहां बुनियादी सुविधाओं का आकाल था… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में चमत्कार किया है… हम जनता को जाकर अपने काम बता रहे हैं और कुछ लोग श्मसान घाट में तांत्रिक क्रियाएं करवा रहे हैं… क्या इससे प्रदेश और प्रदेश की जनता का भला होगा?… “

सीएम शिवराज सिंह: कांग्रेस के राज में जो पिछड़ा और बीमारू था, आज वो समृद्ध और…

MP Election 2023: इससे पहले भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर बीमारू राज्य बनाने का आरोप लगया था। उन्होंने आगे कहा था कि “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्‍व एवं कुशल मार्गदर्शन ने मध्‍य प्रदेश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। कांग्रेस के राज में जो मध्‍यप्रदेश पिछड़ा और बीमारू था, आज वो समृद्ध और विकसित प्रदेश है। 

ये भी पढे़ं…

Vrindavan News: बांके बिहारी के दर्शनों के लिए बिना फोन के होगी एंट्री, सेल्फीबाजों से मिलेगा छुटकारा
Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के पुजारी की हत्या, चंद कदमों की दूरी पर तैनात थी पुलिस
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।