Vrindavan News: बांके बिहारी के दर्शनों के लिए बिना फोन के होगी एंट्री, सेल्फीबाजों से मिलेगा छुटकारा

Vrindavan News: ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा कारणों के चलते अब श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर में मोबाइल के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है। ताकि मंदिर में प्रवेश के बाद भक्त अपने आराध्य पर ही ध्यान केंद्रित कर सकें और मंदिर परिसर में भारी भीड़ न हो।

Vrindavan News: ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बुधवार की सुबह गेट संख्या तीन पर प्रवेश करते श्रद्धालुओं के मोबाइल प्रशासन द्वारा तैनात कर्मचारियों द्वारा स्पेशल पाउच में पैक करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के पैक मोबाइल मंदिर से निकलते समय तैनात कर्मचारियों द्वारा ही खोला जा रहा है। ताकि दर्शन के दौरान श्रद्धालु मोबाइल का प्रयोग न कर सकें।

गोल्फ कार्ट से पहुंचीं कमिश्नर और एडीजीपी

Vrindavan News: वृंदावन में पर्यटन सुविधा केंद्र से बांके बिहारी मंदिर तक गोल्फ कार्ट की सुविधा शुरू की गई है। बुधवार को कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी, एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ सहित अन्य अधिकारी गोल्फ कार्ट से बांके बिहारी मंदिर तक गए।

बांके बिहारी मंदिर में एंट्री से पहले श्रद्धालुओं के मोबाइल खास पाउच में बंद कराने का ट्रायल बुधवार की सुबह किया गया। मंदिर परिसर के गेट नंबर-3 पर यह ट्रायल किया गया। इस गेट से एंट्री करने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल प्रशासन की तरफ से तैनात कर्मचारियों ने स्पेशल पाउच में पैक करने के बाद लॉक कर दिए। लॉक वाले ये पाउच लेकर श्रद्धालु मंदिर परिसर में गए। इसके बाद बाहर निकलने पर उनके पैक दोबारा खोलकर उन्हें मोबाइल यूज करने का मौका दिया गया।

श्रद्धालुओं के मोबाइल जिस स्पेशल पाउच में पैक किए गए थे, उसका लॉक एक क्यूआर कोड से बंद किया गया था। बाहर निकलने के बाद श्रद्धालुओं ने गेट पर तैनात कर्मचारियों को दोबारा अपने मोबाइल वाला पाउच दिया। कर्मचारियों ने क्यूआर कोड स्कैन किया और पाउच का लॉक खुल गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को उनके मोबाइल दे दिए गए।

सुरक्षा कारणों से की जा रही है व्यवस्था

Vrindavan News: मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल के जरिये सुरक्षा व्यवस्था को होने वाले खतरे से बचने के लिए यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है। मंदिर प्रबंधक मुनीश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस व्यवस्था को लागू करने के लिए एक एजेंसी नियुक्त की है। इसी एजेंसी ने बुधवार को ट्रायल किया था। गेट नंबर-3 के बाद अब यह व्यवस्था बाकी गेट पर भी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल पाउच ऐसे हैं कि श्रद्धालु इसे खुद खोलकर मोबाइल का मंदिर के अंदर यूज नहीं कर सकते हैं। इसे एक सॉफ्टवेयर की मदद से ही खोला जा सकता है, जो पाउच पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करने पर ही एक्टिव होकर उसे अनलॉक करता है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के पुजारी की हत्या, चंद कदमों की दूरी पर तैनात थी पुलिस
Nitish Kumar: राष्ट्रपति मुर्म के सामने नीतीश कुमार का बीजेपी के प्रति उमड़ा प्रेम, दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हॉल

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।