Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के पुजारी की हत्या, चंद कदमों की दूरी पर तैनात थी पुलिस

Ayodhya News: अयोध्या में हनुमानगढ़ी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां हनुमानगढ़ी के सहायक पुजारी की हत्या कर दी गई। मंदिर के आश्रम में एक कमरे में पुजारी की लाश मिली। धारदार हथियार से गला काटकर उनकी हत्या की गई। कमरे में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। जिस कमरे में वारदात हुई वहां से महज 40-50 फीट की दूरी पर पुलिस तैनात थी। लेकिन, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

Ayodhya News: मृतक पुजारी की शिनाख्त राम सहारे दास के तौर पर हुई। आइजी रेंज प्रवीण कुमार और एसएसपी राजकरन नय्यर ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहां लगा सीसीटीवी कैमरा कई दिनों से बंद मिला है। मृतक हनुमानगढ़ी के साकेतवासी महंत दुर्बल दास के शिष्य थे। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। उनके कमरे का दरवाजा काफी देर तक न खुलने पर लोगों को आशंका हुई।

मामला क्या है?

Ayodhya News: साधुओं का कहना है कि हनुमानगढ़ी में साधु भोर में ही उठ जाते हैं। राम सहारे दास का कमरा बंद देख एक साधु ने धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। अंदर शव देख साधु से अन्य को जानकारी दी। राम सहारे दास बसंतिया पट्टी से जुड़े थे। थाना प्रभारी मणिशंकर तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि राम सहारे दास का अंबेडकरनगर के भीटी में जमीनी विवाद चल रहा है। मृतक मूलरूप से संतकबीरनगर के कांटा निवासी थे।

भीटी अंबेडकर नगर में जमीन का था विवाद

Ayodhya News: जब संत ने देखा कि राम सहारा दास का कमरा बंद है तो उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया तो वह खुल गया। जब साधु ने अंदर शव देखा तो इसकी जानकारी अन्य साधुओं को दी। राम सखारे दास बसंतिया पट्टी से जुड़े थे। थाना प्रभारी मणिशंकर तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राम सहारे दास का भीटी अंबेडकर नगर में जमीन का विवाद था। मृतक मूल रूप से कांटा संतकबीरनगर का रहने वाला था।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Nitish Kumar: राष्ट्रपति मुर्म के सामने नीतीश कुमार का बीजेपी के प्रति उमड़ा प्रेम, दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हॉल
ICC World Cup 2023: भारत को लगा बड़ा झटका इंजर्ड हुए हार्दिक पांड्या, 6 साल बाद विराट ने डाला ओवर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।