UP News: कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर CM योगी ने दिए सख्‍त निर्देश, तय स्थान पर ही होगी कुर्बानी

Yogi

UP News: सीएम योगी ने आने वाले पर्व त्योहारों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में मंगलवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों ये दिशा-निर्देश दिए। 29 जून को बकरीद है वहीं, सावन का महीना चार जुलाई से पवित्र श्रावण मास का प्रारंभ हो रहा है। आगामी 04 जुलाई से पवित्र श्रावण मास का प्रारंभ हो रहा है। इस वर्ष अधिमास के कारण श्रावण मास दो माह की अवधि का हो रहा है।

इस अवधि में श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। श्रावण मास में परंपरागत कांवड़ यात्रा निकलेगी। इसमें सोमवार पूजन का भी विशेष महत्व है। इससे पूर्व 29 जून को बकरीद मनाया जाएगा। स्पष्ट है कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। अतः हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। विगत दिनों रमजान माह और ईद के अवसर पर धार्मिक कार्यों से यातायात प्रभावित नहीं हुआ। इस प्रयास की पूरे देश में सराहना हुई है। इस बार बकरीद और मुहर्रम के मौके पर भी हमें यही व्यवस्था लागू रखनी होगी स्थानीय प्रशासन द्वारा इस संबंध में संबंधित धर्मगुरुओं/बुद्धिजीवियों से संवाद बना लिया जाए।

बकरीद पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो-सीएम योगी

UP News: बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए। विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। तय स्थान के अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो।

बिजली के जर्जर तारों को ठीक कराने का निर्देश

UP News: सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर जहां भी बिजली के तार लटक रहे हैं, उनको ठीक कराया जाए जर्जर पोल आदि का समय पर प्रबंधन करा लें। सीएम योगी ऑफिस की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में हथियाऱों का किसी भी तरीके से प्रदर्शन वर्जित है। इस दौरान ऐसी कोई भी घटना नहीं होनी चाहिए, जिससे दूसरे धर्म या समुदाय के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचती हों।

असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी नजर

UP News: संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नत कर वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इलाके में शाम को पुलिस गश्त करे अगर असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को पता चलता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए। आयोजकों को अनुमति देने से पहले उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए।

अलर्ट मोड में रहेगी लखनऊ पुलिस

UP News:राजधानी लखनऊ में बकरीद के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है। लखनऊ को 4 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया-DCP, 94 ईदगाह,1210 मस्जिद में नमाज अता की जाएगी। 6 पुलिस आयुक्त, 10 ADCP, 21 ACP की तैनाती की गई है। इसके अलावा 52 प्रभारी निरीक्षक, 101 अतिरिक्त निरीक्षक तैनात किए गए हैं और 922 उपनिरीक्षक, 48 महिला उपनिरीक्षकों की तैनाती के साथ ही 4000 के लगभग आरक्षी 12 कंपनियां तैनात रहेंगी।

डीसीपी सेंट्रल, लखनऊ, अपर्णा कौशिक ने बताया है कि बकरीद का त्योहार 29 जून को मनाया जाएगा। इसके लिए लखनऊ पुलिस की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये हैं। लखनऊ में 94 ईदगाहें और 1210 मस्जिदें हैं। पुलिस अधिकारियों के साथ पीएसी की 12 कंपनियां तैनात की गई हैं। ईदगाहों की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। बकरीद पर तय स्थान पर होगी कुर्बानी, साफ-सफाई के विशेष प्रबंध होंगे। खासकर खुले में कुर्बानी प्रतिबंधित की गई है और साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Adipurush Film: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्देशक को फटकार,कहा- हिन्दुओं की सहनशीलता की परीक्षा क्यों ले रहे हैं
UCC: पीएम मोदी के समान नागरिक संहिता भाषण के बाद, मचा विपक्ष पार्टियों में हड़कंप

By खबर इंडिया स्टाफ