No Confidence Motion Bill: विपक्ष के नेता अधीर रंजन का अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी को घेरा,कहा- “मोदी की धृतराष्ट्र से की तुलना”

No Confidence Bill

No motion Confidence Bill: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का आज तीसरा एवं ऑखिरी दिन है और संभावना ये ही जताई जा रही है कि पीएम मोदी करीब 4 बजे सदन में सिलसिलेवार तरीके से जबाव देंगे। इससे पहले बीते गुरूवार को अविश्वास प्रस्ताव की बहस के दौरान मणिपुर हिंसा पर अमित मिश्रा ने विस्तारपूर्वक विपक्ष के हर सवालों को तस्सलीबक्श जबाव दिया था। और अब लोकसभा के विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद अधिर रंजन चौधर सदन ने संबोधित करते हुए पीएम मोदी को घेरते हुए शर्मनाक बयान दिया। अधीर ने पीएम मोदी की तुलना धृतराष्ट्र से करते हुए कहा कि “जब राजा अंधा होता है तो दौपदी की चीरहरण होता ही है।”

अधीर रंजन: क्या मोदी ने सदन में न आने की शपथ ली थी?

No motion Confidence Bill: उन्होंने आगे कहा कि “क्या मोदी ने सदन में न आने की शपथ ली थी? और साथ ही कहा कि मोदी 100 बार पीएम बने हमें उससे कोई लेना-देना नहीं, हमारा लेना-देना तो देश की जनता से और उनके मुद्दों से हैं।”

अधीर रंजन:हम सिर्फ अपने प्रधानमंत्री के आने की मांग…

No motion Confidence Bill: उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि “अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है। हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम तो यही मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हम किसी भाजपा सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने प्रधानमंत्री के आने की मांग कर रहे थे।” 

AIMIM के अध्यक्ष एवं सासद असदुद्दीन ओवैसी: कल हमारे गृह मंत्री ने कहा- ‘भारत छोड़ो’ अगर इन्हें पता चल जाए..

इससे पहले AIMIM के अध्यक्ष एवं सासद असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के महागठबंधन इंडिया पर तंज कसते हुए कहा कि “अविश्वास प्रस्ताव को चैंपियंस लीग का फाइनल बताया और साथ ही मोदी को घेरते हुए कहा कि कल हमारे गृह मंत्री ने कहा- ‘भारत छोड़ो’। अगर इन्हें पता चल जाए कि ‘भारत छोड़ो’ का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो वे(अमित शाह) वो भी नहीं बोलेंगे…आप(केंद्र सरकार) जो राजनीति कर रहे हैं, उससे नुकसान देश को होगा। मैं PM से पूछना चाहता हूं कि क्या देश बड़ा है या हिंदुत्व गोलवलकर की विचारधारा बड़ी है?”

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी: अधीर को मांगनी चाहिए माफी

अधीर रंजन के विवादित बयान को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा किप्रधानमंत्री के खिलाफ निराधार आरोप स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसे समाप्त किया जाना चाहिए और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।” 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया: पीएम के दिल में पूरा भारत बसता

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा कि “पीएम ही है जो कि पूरे देश में एक प्रधान, एक निशान ,एक विधान वाली विचारधारा का समर्थन करते है। कांग्रेस ने देश को छोटे-2 टुकड़ों में बांटा, पीएम के दिल में पूरा भारत बसता है।”

ये भी पढ़ें…

No motion Confidence Bill: अविश्वास प्रस्ताव का आज तीसरा दिन शाम 4 बजे सिलसिलेवार तरीके से देंगे जबाव, कल अमित शाह ने विपक्ष को धोया था और आज मोदी जी निचोड़ेंगे-कपिल मिश्रा
UP News: अलीगढ़ में मौलवी हकीम करवा रहा था हिंदू महिला का जबरन धर्मांतरण तो वहीं महिला ने मौलवी को चप्पल से पीटा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।