Pakistan National Assembly: पाक पीएम शाहबाज की सलाह पर राष्ट्रपति अल्वी,3 दिन पहले की संसद भंग पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Pakistan National Assembly

Pakistan National Assembly: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर बुधवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद के निचले सदन ‘नेशनल असेंबली’ को उसके पांच साल के संवैधानिक कार्यकाल की समाप्ति से तीन दिन पहले भंग कर दिया। इसके साथ ही देश में आम चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। निचले सदन को भंग करने के लिए जारी अधिसूचना में कहा गया कि नेशनल असेंबली को संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत भंग कर दिया गया है।

Pakistan National Assembly: बता दें कि शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति अल्वी को पत्र लिखकर संसद को भंग करने की सिफारिश की थी। आर्टिकल 58 के तहत अगर राष्ट्रपति संसद भंग करने के लिए प्रधानमंत्री की सिफारिश के 48 घंटे के भीतर असेंबली को भंग नहीं करते हैं तो यह स्वत: ही भंग हो जाएगी।

पूर्व पीएम पाक इमरान खान है जेल में बंद

Pakistan National Assembly: पाकिस्तान में सियासी उठापटक जारी है।  उम्मीद है कि अब आने वाले तीन महीने के अंदर वहां चुनाव हो सकते हैं। इस बीच बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस चुनाव में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं क्योंकि 70 साल के इमरान खान इस वक्त पाकिस्तान की जेल में हैं। उन्हें तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में 3 साल की सजा सुनाई गई है। आपको बता दें कि इमरान खान पर चुनाव आयोग ने पांच साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है।

तीन दिन के भीतर अंतरिम प्रधानमंत्री का नाम होगा तय

Pakistan National Assembly: संविधान से तहत शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष के पास केयरटेकर प्रधानमंत्री के नाम को अंतिम रूप देने के लिए तीन दिन का समय है। अगर केयरटेकर प्रधानमंत्री के लिए किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाती है। तो असेंबली स्पीकर द्वारा गठित समिति के समक्ष इस मामले को भेजा जाएगा। यह समिति तीन दिनों के भीतर अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर मुहर लगाएगी।

Pakistan National Assembly: लेकिन अगर समिति भी तय समय के भीतर कोई फैसला नहीं ले पाती है। तो अंतरिम पीएम के दावेदार लोगों के नाम को चुनाव आयोग के पास भेजा जाएगा। चुनाव आयोग दो दिनों के भीतर इस पर अंतिम फैसला लेगी।

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग 90 दिनों के भीतर कराएगा चुनाव

Pakistan National Assembly: राष्ट्रपति अल्वी या तो नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए तुरंत अधिसूचना जारी कर सकते हैं। या इसमें 48 घंटे की देरी कर सकते हैं। नेशनल असेंबली समय से पहले भंग होने की सूरत में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग 90 दिनों के भीतर चुनाव कराएगा। यदि नेशनल असेंबली ने अपना संवैधानिक कार्यकाल पूरा कर लिया होता, तो चुनाव 60 दिनों के भीतर कराए जाते। गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे शहबाज।

शहबाज शरीफ ने कहा

Pakistan National Assembly: आपको बता दें कि शहबाज शरीफ 13 दलों की गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे और बुधवार को संसद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद विदाई भाषण में उन्होंने कहा कि 16 महीने का कार्यकाल मेरे जीवन की सबसे कठिन परीक्षा रहा।

 

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

No Confidence Motion Bill: विपक्ष के नेता अधीर रंजन का अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी को घेरा,कहा- “मोदी की धृतराष्ट्र से की तुलना”

No motion Confidence Bill: अविश्वास प्रस्ताव का आज तीसरा दिन शाम 4 बजे सिलसिलेवार तरीके से देंगे जबाव, कल अमित शाह ने विपक्ष को धोया था और आज मोदी जी निचोड़ेंगे-कपिल मिश्रा

 

 

By खबर इंडिया स्टाफ