North Korean dictator Kim Jong Un: नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह ने सेना के शीर्ष जनरल को किया बर्खास्त,सेना से युद्ध की तैयारियों के लिए कहा

North Korean dictator Kim Jong Un

North Korean dictator Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर सुर्खियों में हैं।किम ने अपनी सेना के टॉप जनरल को बदल दिया है। इतना ही नहीं किम ने सेना को युद्ध की स्थिति में तैयार रहने के लिए कहा है। किम ने हथियारों के उत्पादन और सैन्य अभ्यास में वृद्धि का आदेश दिया।

North Korean dictator Kim Jong Un: आधिकारिक उत्तर कोरियाई प्रसारक केआरटी(KRT) के अनुसार, किम ने बुधवार को केंद्रीय सैन्य आयोग की बैठक की अध्यक्षता की। उत्तर कोरिया के दुश्मनों को रोकने के लिए जवाबी उपायों की योजनाओं पर चर्चा की गई। हालांकि, दुश्मन देश का नाम नहीं बताया गया।

North Korean dictator Kim Jong Un: केआरटी द्वारा जारी की गई तस्वीर में किम को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल और आसपास के इलाकों की ओर इशारा करते हुए देखा जा सकता है। सरकारी मीडिया के मुताबिक, सेना के शीर्ष जनरल, जनरल स्टाफ के प्रमुख पाक सु इल को हटाकर जनरल री योंग गिल को नया जनरल बनाया गया है. पाक सु इल को हटाने के पीछे कोई खास वजह भी नहीं बताई गई है। हालाँकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ली योंग-गिल रक्षा मंत्री बने रहेंगे या नहीं।

यह देश ने किम पर लगाता है आरोप

North Korean dictator Kim Jong Un: गौरतलब है कि अमेरिका का दावा है कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन में युद्ध के लिए रूस को हथियार मुहैया कराये थे। इनमें तोपखाने के गोले, रॉकेट और रॉकेट शामिल हैं। हालाँकि, रूस और उत्तर कोरिया ने ऐसे दावों से इनकार किया है।

9 सितंबर को सैन्य परेड

North Korean dictator Kim Jong Un: उत्तर कोरिया कथित तौर पर राज्य की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 9 सितंबर को एक सैन्य परेड आयोजित करने की योजना बना रहा है। उत्तर कोरिया के पास कई मिलिशिया हैं। जिनका उपयोग वह अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाने के लिए करता है।

North Korean dictator Kim Jong Un: उत्तर कोरिया अपने पड़ोसियों से लेकर दूर-दराज के देशों से संबंध खराब किए हुए है। ऐसे में वो हर वक्त आशंकित रहता है कि कहीं उसपर कोई हमला न हो जाए। काल्पनिक अटैक से बचने के लिए वो लगातार तैयारियां करता रहा। जैसे वहां मिसाइल टेस्टिंग होती रहती है। या फिर नए-नए आदेश जारी होते रहते हैं।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Team India: BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, हार्दिक होंगे कैप्टन पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

Raghav Chadha: आप सांसद राघव चड्डा राज्यसभा से निलंबित, जांच पूरी होने तक संजय सिंह पर सस्पेंशन जारी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।