PM Modi Visits Sagar MP: पीएम मोदी का सागर दौरा, संत रविदास मंदिर की रखेंगे आधारशिला, 500 से अधिक संत होंगे शामिल

PM Modi Visits in Sagar MP

PM Modi Visits Sagar MP: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सागर पहुंचकर नगरवासियों को करोड़ों की सौगात देने वाले हैं। 12 एकड़ में बनने वाले देश के सबसे बड़े संत रविदास मंदिर की आधार शिला रखेंगे। वहीं दो सड़क और रेल परियोजनाओं का भी भूमि पूजन करेंगे। एमपी में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में पीएम का सागर दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में उज्जैन, हरिद्वार, जबलपुर, राजस्थान समेत देश के कई अन्य स्थानों के भी करीब 500 संत शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण के पूरा होने को चिन्हित करने वाली परियोजना का लोकार्पण करेंगे। पीएमओ ने कहा कि 2,475 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से निर्मित यह परियोजना, राजस्थान के कोटा और बारां जिले तथा मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर और सागर जिलों से होकर गुजरती है।

 

PM Modi Visits Sagar MP: पीएम मोदी का आज का शेड्यूल

 

PM Modi Visits Sagar MP: इस मंदिर को बनाने पर 100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा जिसे नागौर शैली में बनाया जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ढाना गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी खजुराहो एयरपोर्ट से दोपहर 1:05 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 2:05 बजे बड़तूमा हेलीपेड पर आएंगे। मोदी बड़तूमा हेलीपेड से कार से कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर एवं स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.35 बजे वे बड़तूमा हेलीपेड आएंगे तथा वे 2.45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे। मोदी दोपहर 3:15 बजे ढाना सभा स्थल पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री शाम 4:15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हेलीकाप्टर द्वारा खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां से वे वायुयान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

सीएम शिवराज ने की थी स्मारक बनाने की घोषणा

 

PM Modi Visits Sagar MP: आपको बता दें सीएम शिवराज ने 8 फरवरी को संत रविदास स्मारक निर्माण की घोषणा की थी। जिसके बाद 185 दिन बाद आज इसका शिलान्यास किया जाएगा। इसी स्मारक के निर्माण के लिए समरसता यात्रा का शुभारंभ सीएम शिवराज ने किया था।

पीएम मोदी सड़क परियोजना की भी देंगे सौगात

 

PM Modi Visits Sagar MP: पीएमओ के मुताबिक अतिरिक्त रेल लाइन बेहतर परिवहन के लिए क्षमता में वृद्धि करेगी और इस मार्ग पर ट्रेन की गति में सुधार करने में भी मदद करेगी। प्रधानमंत्री 1,580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित की जाने वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें मोरीकोरी-विदिशा-हिनोतिया को जोड़ने वाली चार लेन की सड़क परियोजना और हिनोतिया को मेहलुवा से जोड़ने वाली सड़क परियोजना शामिल है।

PM Modi Visits Sagar MP: पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए बड़तूमा, ढाना और आस-पास के 3 किमी क्षेत्र में ड्रोनए पैराग्लाईडरए हॉट बैलूनए और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर प्रतिबंध लगाया है।

Written By-Poline Barnard.

ये भी पढ़ें…

North Korean dictator Kim Jong Un: नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह ने सेना के शीर्ष जनरल को किया बर्खास्त
Raghav Chadha: आप सांसद राघव चड्डा राज्यसभा से निलंबित, जांच पूरी होने तक संजय सिंह पर सस्पेंशन जारी पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।