Team India: BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, हार्दिक होंगे कैप्टन पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

Team India

Team India: टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है और इसके बाद टीम को आयरलैंड के दौरे पर जाना है। जबकि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को एशिया कप 2023 खेलना है। वहीं, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आ रही है और दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत

Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 सितम्बर से होनी है। जिसके लिए बहुत जल्द बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत की संभावित 19 सदस्यीय टीम लगभग तैयार हो गई है। बीसीसीआई के सेलेक्टर्स इन 19 में से किन 15 खिलाड़ियों को आईसीसी टूर्नामेंट में मौका देते हैं, यह देखने वाली बात होगी। सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।ऐसे में 15 में दोनों की जगह पक्की नहीं दिख रही है।अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को जगह मिल सकती है।

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को किया गया बाहर

Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 22 सितम्बर से वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से खराब फॉर्म में चल रहे कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिल सकती है। क्योंकि, सूर्यकुमार यादव का वनडे फॉर्मेट में कुछ खास रिकॉर्ड नहीं रहा है।

Team India: जिसके चलते उन्हें टीम में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं मिल सकता है क्योंकि, संजू सैमसन वेस्टइंडीज सीरीज के बाद आयरलैंड के दौरे पर जा रहे हैं और उसके बाद उन्हें एशिया कप में भी चुना जा सकता है जिसके चलते संजू सैमसन की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

शार्दुल का प्रदर्शन रहा है अच्छा

Team India: अगर प्रदर्शन की बात करें, तो शार्दुल ठाकुर काफी आगे हैं। और उन्होंने वेस्टइंडीज के दौरे में 3 वनडे मैच में 8 विकेट लिए थे।जहां तक जयदेव उनादकट का सवाल है, तो उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने का फायदा मिल सकता है। बाएं हाथ के एक अन्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एशियन गेम्स के लिए टीम में चुना गया है। ऐसे में उनादकट वर्ल्ड कप की टीम में जगह पाने की दौड़ में शामिल हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

Team India: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (कप्तान) अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़े…

Raghav Chadha: आप सांसद राघव चड्डा राज्यसभा से निलंबित, जांच पूरी होने तक संजय सिंह पर सस्पेंशन जारी पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Amit Shah: CRPC Amendment Bill 2023 को Lok Sabha में किया पेश, बताए किन-किन कानूनों में होगा बदलाव

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।