NUH Violence: बिट्टू बजरंगी को जिला अदालत ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, नूंह हिंसा को लेकर किया था गिरफ्तार

NUH Violence

NUH Violence:  गत 16 अगस्त मंगलवार को मेवात सीआईए पुलिस ने नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद के चाचा चौक के पास से गिरफ्तार किया था। पहले बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने केवल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को बिट्टू बजरंगी को हरियाणा की नूंह जिला अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद जिला कोर्ट के जज ने आरोपी बिट्टू बजरंगी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।बता दें कि हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई यानी सोमवार को ‘बृज मंडल धार्मिक यात्रा’  के दौरान हिंसा भड़की थी। दोनों समुदायों के बीच भीषण टकराव हुआ था।

आपको बता दें कि बिट्टू को नूंह हिंसा से पहले भड़काऊ वीडियो जारी करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि आखिर बिट्टू को किस भड़काऊ बयान के आधार पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है। नूंह हिंसा से पहले उसका सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ जिसमे वो कहता हुआ दिख रहा है कि विशेष समुदाय को कहा था कि “ये बोलेंगे कि बिट्टू भाई सुसराल आए और बताया भी नहीं।  इस वक्त वह पाली में है। निकलेंगे धौंस से। फूल माला तैयार रखना, तुम्हारे जीजा आ रहे हैं।”

गौरतलब है कि पुलिस ने वीडियो संज्ञान में आने के बाद फरीदाबाद निवासी गोरक्षक और बजरंग दल के कार्यकर्ता बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दंगा भड़काने, विवादित बयान देने अवैध हथियार रखने समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बिट्टू के बयान को भी नूंह हिंसा के लिए जिम्मेदार माना।

इसके अलावा भी बिट्टू बजरंगी पर गंभीर आरोप है कि उसने इसके अलावा भी कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया अपलोड किए थे। एक वीडियो में वो लोगों को भड़का रहा है और ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होने की अपील करता हुआ दिखाई दे रहा है। उसमें कह रहा कि यात्रा में सभी लोग पूरी तैयारी के साथ आएं।

बिट्टू पर सरकारी कार्य में अवरोध पैदा करने का है आरोप

बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ थाना सदर नूह में अवैध हथियार अधिनियम, आईपीसी की धारा 148/149/332/353/186/395/397/506 IPC के अंतर्गत मामला दर्ज था। बिट्टू और अन्य नूंह में महिला पुलिस अफसर के सामने तलवार और हथियारों से प्रदर्शन किया था। उसे समझाया गया लेकिन उसने सरकारी कार्य में बाधा डाली। 

कौन है बिट्टू बजरंगी?

आपको बता दें कि बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है। हनुमान भक्त होने के कारण लोग उसे बिट्टू बजरंगी कहने लगे। बिट्टू अक्सर बताता था कि वो बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष होने के साथ ही गौ रक्षक भी है। इस संगठन ने ही ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील वाले पोस्टर वितरित किए थे। बिट्टू के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बिट्टू भगवा वस्त्र पहनता है।

ये भी पढ़ें…

Mathura: सुप्रीम कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक, 7 दिन बाद फिर से होगी सुनवाई
Nuh Violence: तिघर गांव में हुई ‘हिंदू समाज’ की महापंचायत, मुसलमानों को किराए पर कमरा और नौकरी की ना देने अपील
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।