Oppostion Meeting in Mumbai: महागठबंधन इंडिया की बैठक शुरू, लोगो, संयोजक समेत सीटों के बंटवारे पर हो सकता है फैसला

Opposition Meeting in Mumbai

Oppostion Meeting in Mumbai: मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में INDIA गठबंधन की बैठक शुरू हो गई।आपको बता दें कि महागठबंधन इंडिया की बैठक का आज दूसरा दिन है। बैठक से पहले विपक्ष के INDIA गठबंधन के नेताओं ने एक ग्रुप फोटो के लिए पोज़ भी दिया। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सासंद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, एनसीपी अध्यक्ष शरद यादव समेत अन्य नेता बैठक के लिए पहुंचे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने INDIA गठबंधन की बैठक से पहले कहा कि “हम भारत की भलाई के लिए लड़ रहे हैं।”

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर: गठबंधन इंडिया के पास पर केवल एक ही मुद्दा

 

Oppostion Meeting in Mumbai: INDIA गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा नेता कौशल किशोर ने कहा कि “यह इनकी(INDIA गठबंधन) तीसरी बैठक है। उनके पास एक ही मुद्दा है ‘मोदी हटाओ’… विपक्ष जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने में सक्षम नहीं है क्योंकि उनके पास ‘मोदी हटाओ’ को छोड़कर कोई मुद्दा नहीं है।”

Oppostion Meeting in Mumbai: बैठक में बोले केजरीवालहर राज्य में हो सीट बंटवारा

इससे पहले 31 अगस्त को शाम को बैठक से निकलने पर जब केजरीवाल से पूछा गया कि क्या दिल्ली और पंजाब में सीटों के बंटवारे का मुद्दा उठाया गया, तो उन्होंने कहा किसीटों का बंटवारा पूरे देश में होगा और हमने कहा है कि ऐसी बात (सीटों का बंटवारा) हर राज्‍य में होनी चाहिए।” 

 

ये भी पढ़ें…

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।