Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, दर्ज की लगातार 11वीं जीत

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप 2023 में अपने अभियान का आगाज जीत से किया है। टीम ने ग्रुप-बी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम ने अहम 2 अंक भी अर्जित किए।
श्रीलंका की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह लगातार 11वीं जीत है।

Asia Cup 2023:कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 42.4 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 165 रनों का टारगेट 39 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। तेज गेंदबाज मथीश पथिराना प्लेयर ऑफ द मैच रहे। श्रीलंका ने लगातार 11वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में विरोधी टीम को ऑल आउट किया जो विश्व रिकॉर्ड है।

Asia Cup 2023: 165 रनों का बचाव करते हुए बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की थी, बांग्लादेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 43 रन पर श्रीलंका के 3 विकेट गिरा दिए थे। उस वक्त ऐसा लग रहा था कि मानो मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

Asia Cup 2023: हालांकि, ऐसा नहीं हुआ सदीरा समराविक्रमा 77 गेंद 54 रन और चरिथ असालंका 92 गेंद 62 रनों की पारी खेल के अपनी टीम को जीत दिला दिलाने में अहम भूमिका अदा की इस तरह श्रीलंका ने जीत के साथ 2023 एशिया कप का आगाज किया।

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने की किफायती गेंदबाजी

श्रीलंका की ओर से मथीसा पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके। मथीसा पथिराना ने अपने वन डे करियर में 4 विकेट पहली बार लिए है। महेश तीक्षणा ने 8 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालेज और दासुन शनाका ने 1-1 विकेट लिए।

Asia Cup 2023:  नजमुल हुसैन ने खेली शानदार पारी

Asia Cup 2023: बांग्लादेशी टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 36 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। उसके लिए आधे से ज्यादा रन नजमुल हुसैन शांतो ने बनाए। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ नजमुल हुसैन शांतो ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। वह 122 गेंद की पारी में 7 चौके की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए। नजमुल शतक लगाने से चूक गए। नजमुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया।

Asia Cup 2023: नजमुल को दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला उन्होंने तौहीद हृदय (20) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने चौथे ओवर में 15 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों पाथुम निसांका (14) और दिमुथ करूणारत्ने (01) के विकेट गंवा दिए।

Asia Cup 2023: शांतो के अलावा मोहम्मद नईम (16), तौहीद हृदोय (20) और मुस्फिकुर रहीम (13) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। डेब्यू मैन तंजीद हसन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान खाता भी नहीं खोल पाए।बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब ने दो विकेट लिए। वहीं, तास्किन, शारिफुल और मेहदी को एक-एक विकेट मिला।

Written By- Vinit Attri.

ये भी पढे़ं…

Asia Cup 2023: एशिया कप स्टार्ट होने से पहले ही बांग्लादेश को लगे दो बड़े झटके पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई में हो रही महागठबंधन इंडिया की माटिंग, तेज प्रताप ने की भविष्यवाणी ‘मोदी का कर देंगे तख्तपल्ट’
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।