P 20 Summit: 9वें जी20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (पी20) के समापन सत्र में बोले ओम बिड़़ला,हम किसी मुद्दे को आइसोलेशन में नहीं देख सकते

P 20 Summit

P 20 Summit: 9वें जी20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (पी20) के समापन सत्र में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, “कई देशों के प्रतिनिधियों ने पश्चिम एशिया और मध्य पूर्व की स्थिति का भी उल्लेख किया है। कुछ सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने और सप्लाई चेन में लचीलापन लाने के आवश्यक्ता का भी उल्लेख किया है। मैंने इन उल्लेखों को ध्यान से सुना है। आज के इंटर कनेक्टेड विश्व में हम किसी मुद्दे को आइसोलेशन में नहीं देख सकते।”

लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने ब्राजील के अध्यक्ष आर्थर सेसर परेरा डी लीरा और उनकी टीम को किया सम्मानित

P 20 Summit: इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने चैंबर ऑफ डेप्युटीज, ब्राजील के अध्यक्ष आर्थर सेसर परेरा डी लीरा और उनकी टीम को सम्मानित किया। भारत के बाद ब्राजील G20 का अध्यक्ष बना है।

P 20 Summit: इससे पहले शुक्रवार को 9वें जी20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (पी20)  को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि P20 समिट, उस भारत-भूमि पर हो रही है, जो मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। यह समिट एक प्रकार से दुनिया भर की संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ है।

पीएम मोदी: दुनिया के इसी रवैया का फायदा मानवता के दुश्मन उठा रहे हैं

P 20 Summit: पीएम ने आगे कहा था कि “आतंकवाद को लेकर हम सभी को सख्ती बरतनी होगी। आतंकवाद की परिभाषा को लेकर आम सहमति ना बन पाना बहुत दुखद है। आज भी UN इसका इंतजार कर रहा है। दुनिया के इसी रवैया का फायदा मानवता के दुश्मन उठा रहे हैं। दुनिया भर के प्रतिनिधियों को सोचना होगा की आतंकवाद के खिलाफ हम कैसे काम कर सकते हैं।”

P 20 Summit: भारत है आतंकवाद का सबसे बड़ा भुक्तभोगी

 

P 20 Summit: मोदी ने आगे कहा था कि “करीब 20 साल पहले आतंकवादियों ने हमारी संसद को निशाना बनाया था। उस समय संसद का सत्र चल रहा था और आतंकवादियों की मंशा सांसदों को खत्म करने की थी। दुनिया को भी एहसास हो रहा है कि आतंकवाद दुनिया के लिए कितनी बड़ी चुनौती है। आतंकवाद जहां भी होता, किसी भी कारण, किसी भी रूप में होता वह मानवता के विरुद्ध होता है।”

ये भी पढ़ें…

IND v PAK: भारत ने जीता टाॅस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला
NZ v BAN: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।