NZ v BAN: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

NZ V BAN

NZ v BAN: वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। जीत के लिए मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट प्रचंड फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र (9) के रूप में जल्द ही आउट हो गया।

NZ v BAN: दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे (45) ने अच्छा योगदान दिया, लेकिन यहां से कप्तान केन विलियमसन (78) और डारेल मिशेल (89) ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 156 जोड़कर टीम की जीत की हैट्रिक जड़ दी। कीवियों ने इन दोनों के प्रदर्शन की बदौलत यह लक्ष्य 42.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। मुस्तिफजुर रहमान और शाकिब-अल-हसन को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

बांग्लादेश ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

NZ v BAN: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 246 रन का लक्ष्य दिया है। लगातार विकेट गिरने के बावजूद उसने किसी तरह 50 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश के लिए अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने नाबाद 41 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 40 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट लिए।

केन विलियम्सन हुए रिटायर्ड हर्ट

केन विलियम्सन हाथ में चोट के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने 107 गेंद पर 78 रन बनाए। इस दौरान विलियम्सन ने आठ चौके और एक छक्का लगाया। न्यूजीलैंड ने 40 ओवर में दो विकेट पर 221 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल 73 और ग्लेन फिलिप्स छह रन बनाकर नाबाद हैं।

 अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंची न्यूजीलैंड

NZ v BAN: न्यूजीलैंड की मौजूदा वर्ल्ड कप में यह लगातार तीसरी जीत रही। कीवी टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शानदार आगाज करते हुए अपने पहले मुकाबले में गत चैम्पियन इंग्लैंड को मात दी थी। फिर अपने दूसरे मैच में कीवी टीम ने नीदरलैंड्स को 99 रनों से करारी शिकस्त दी थी। दूसरी तरफ बांग्लादेश की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उसे 137 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर स्थान पर पहुंच गई है।

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शंतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IND v PAK: अमहदाबाद में आज भारत और पाकिस्तान के होगी कड़ाके की टक्कर, मैच से पहले होगा ‘कैप्टंस डे’ का आयोजन
IND VS PAK: अमहदाबाद में भारत पाकिस्तान मैच में सितारे बिखेरेंगे अपना जलवा, सुरक्षा के लिए किए गए कड़े इंतजाम
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।